पिछले 12 सालों में विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ है

Virat Kohli Test Ranking: हाल में खेली गई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने फैंस को बेहद निराश किया। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीती थी और वहां विराट ने नाबाद 100 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन उसके बाद उनकी लय फिर पुरानी जैसी हो गई और हर दूसरी पारी में वो सस्ते में आउट होते चले गए। इसका बेहद खराब नतीजा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है।

01 / 07
Share

पहले वाला किंग कहां गया

सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि पहले वाले किंग विराट कोहली कहां चले गए हैं जिनके सामने गेंदबाज कांप उठा करते थे। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने अपने करियर के पिछले 12 सालों का सबसे खराब टेस्ट प्रदर्शन किया और रैंकिंग में ऐसा फिसले कि पड़ोसी देश का बल्लेबाज भी आगे निकल गया। आइए जानते हैं उनकी ताजा रैंकिंग।

02 / 07
Share

ऑस्ट्रेलिया में विराट के आंकड़े

भारतीय टीम व फैंस को ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस पूरी सीरीज में विराट के बल्ले से 5 मैचों में 23.75 की औसत से कुल 190 रन ही निकले।

03 / 07
Share

चार टेस्ट में 90 रन

अगर पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेली गई उनकी नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी को हटा दें तो बाकी के चार टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 90 रन ही बनाए और अपनी टीम को कई बार मुश्किल स्थिति में डाला।

04 / 07
Share

टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फिसले

अब आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। किसी को शायद ही भरोसा होगा कि जिसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माना जाता है, वही कोहली अब 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

05 / 07
Share

दिसंबर 2012 के बाद सबसे खराब रैंकिंग

आपको बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में दिसंबर 2012 के बाद ये विराट कोहली की सबसे खराब रैंकिंग साबित हुई है जब वो टॉप-25 से भी बाहर हो गए हैं। साल 2012 में वो 36वें नंबर पर खिसके थे जो उनका सबसे खराब प्रदर्शन था।

06 / 07
Share

बाबर आजम भी काफी आगे निकले

टीम इंडिया की चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम भी अब विराट कोहली से ताजा टेस्ट रैंकिंग में बहुत आगे निकल गए हैं। बाबर आजम पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 12वें नंबर पर कब्जा जमाया है।

07 / 07
Share

कौन हैं नंबर.1 बल्लेबाज

अगर बात करें ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर.1 बल्लेबाज की, तो इस शीर्ष स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट ने कब्जा जमाया हुआ है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा भी अब अपनी करियर बेस्ट छठी रैंकिंग में पहुंच गए हैं।