पिछले 12 सालों में विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ है
Virat Kohli Test Ranking: हाल में खेली गई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने फैंस को बेहद निराश किया। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीती थी और वहां विराट ने नाबाद 100 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन उसके बाद उनकी लय फिर पुरानी जैसी हो गई और हर दूसरी पारी में वो सस्ते में आउट होते चले गए। इसका बेहद खराब नतीजा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है।
पहले वाला किंग कहां गया
सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि पहले वाले किंग विराट कोहली कहां चले गए हैं जिनके सामने गेंदबाज कांप उठा करते थे। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने अपने करियर के पिछले 12 सालों का सबसे खराब टेस्ट प्रदर्शन किया और रैंकिंग में ऐसा फिसले कि पड़ोसी देश का बल्लेबाज भी आगे निकल गया। आइए जानते हैं उनकी ताजा रैंकिंग।
ऑस्ट्रेलिया में विराट के आंकड़े
भारतीय टीम व फैंस को ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस पूरी सीरीज में विराट के बल्ले से 5 मैचों में 23.75 की औसत से कुल 190 रन ही निकले।
चार टेस्ट में 90 रन
अगर पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेली गई उनकी नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी को हटा दें तो बाकी के चार टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 90 रन ही बनाए और अपनी टीम को कई बार मुश्किल स्थिति में डाला।
टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फिसले
अब आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। किसी को शायद ही भरोसा होगा कि जिसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माना जाता है, वही कोहली अब 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दिसंबर 2012 के बाद सबसे खराब रैंकिंग
आपको बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में दिसंबर 2012 के बाद ये विराट कोहली की सबसे खराब रैंकिंग साबित हुई है जब वो टॉप-25 से भी बाहर हो गए हैं। साल 2012 में वो 36वें नंबर पर खिसके थे जो उनका सबसे खराब प्रदर्शन था।
बाबर आजम भी काफी आगे निकले
टीम इंडिया की चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम भी अब विराट कोहली से ताजा टेस्ट रैंकिंग में बहुत आगे निकल गए हैं। बाबर आजम पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 12वें नंबर पर कब्जा जमाया है।
कौन हैं नंबर.1 बल्लेबाज
अगर बात करें ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर.1 बल्लेबाज की, तो इस शीर्ष स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट ने कब्जा जमाया हुआ है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा भी अब अपनी करियर बेस्ट छठी रैंकिंग में पहुंच गए हैं।
भारतवासी या मंदिर, किसके पास सबसे ज्यादा सोना?
Jan 9, 2025
7 हत्याएं, 2 किडनैपिंग और एक रेप... कत्ल के बाद सनकी कातिल लिखता था हथियार का रिव्यू
वो देश जहां इंजीनियर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, करोड़ों का पैकेज
कपूरों की बहू होकर ऐसे ऐसे कपड़े पहनतीं हैं श्वेता बच्चन, अंबानियों की शादी में किसी का उड़ा मजाक तो कुछ में लगीं भाभी ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी
Birthday Wishes to Colleague: इन शानदार मैसेज के जरिए अपने खास कलीग को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड्स
Exercise for Cervical Pain: सर्वाइकल दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 योगाभ्यास, चुटकियों में दूर होगा सालों पुराना दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited