टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के लिए एडिलेड बनेगा बदलापुर
India vs Australia 2nd Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने जा रही है। ये वही मैदान है साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पारी में महज 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी। टेस्ट इतिहास में अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट होते ही टीम इंडिया ने मुकाबला गंवा दिया था और वो दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए काला दिन साबित हुआ था। तीन साल बाद भारतीय टीम उसी मैदान पर डे-नाइट टेस्ट उस मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए तैयार है। तीन साल पहले शर्मसार होने वाले कौन से प्लेयर 6 दिसंबर, 2024 से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट में आएंगे खेलते हुए नजर।
2021 में मिली थी करारी हार
साल 2021 में एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में मौजूदा टीम के तीन खिलाड़ी खेले थे। उस मैच में टीम इंडिया को मैच के तीसरे ही दिन 8 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गई थी। इस वजह से वो हार बहुत चुभी थी।
एडिलेड बनेगा बदलापुर
उस मुकाबले में प्लेइंग-11 में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। लेकिन इस बार इममें से दो खिलाड़ियों के एकादश में शामिल होने की संभावना है। ऐसे में एडिलेड दो प्लेयर्स के लिए बदलापुर बनने जा रहा है।
विराट और बुमराह हैं शानदार फॉर्म में
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। पर्थ टेस्ट में जीत का सेहरा जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजा था। बुमराह ने 8 विकेट चटकाए थे और पहली पारी में पांच विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी। वहीं विराट कोहली ने दूसरी पारी में शतक जड़ा था।
टीम इंडिया ने की है शानदार शुरुआत
भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार शुरुआत करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल के सामने बल्लेबाजी करने में थोड़ा असहज नजर आते हैं।
एडिलेड में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
एडिलेड में टीम इंडिया ने अबतक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं।
बेडरूम में शादी की तस्वीर किस दिशा में लगाएं?
Dec 5, 2024
IQ Test: दिमाग के बंद ताले खोलें और ढूंढ़ निकालें 818, सॉल्व करने में खराब हो जाएगी हालत
देखने में टमाटर का भाई, स्वाद में अमृत तो फायदों में अमरता का वरदान देने समान है ये फल, कई बीमरियों पर करता है एक साथ हमला
Natural Hair Dye at Home: केमिकल वाले हेयर डाई को करें अलविदा, घर पर बनाएं हर्बल हेयर डाई, सफेद बाल हो जाएंगे छूमंतर
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited