टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के लिए एडिलेड बनेगा बदलापुर

India vs Australia 2nd Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने जा रही है। ये वही मैदान है साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पारी में महज 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी। टेस्ट इतिहास में अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट होते ही टीम इंडिया ने मुकाबला गंवा दिया था और वो दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए काला दिन साबित हुआ था। तीन साल बाद भारतीय टीम उसी मैदान पर डे-नाइट टेस्ट उस मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए तैयार है। तीन साल पहले शर्मसार होने वाले कौन से प्लेयर 6 दिसंबर, 2024 से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट में आएंगे खेलते हुए नजर।

01 / 05
Share

2021 में मिली थी करारी हार

साल 2021 में एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में मौजूदा टीम के तीन खिलाड़ी खेले थे। उस मैच में टीम इंडिया को मैच के तीसरे ही दिन 8 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गई थी। इस वजह से वो हार बहुत चुभी थी।

02 / 05
Share

एडिलेड बनेगा बदलापुर

उस मुकाबले में प्लेइंग-11 में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। लेकिन इस बार इममें से दो खिलाड़ियों के एकादश में शामिल होने की संभावना है। ऐसे में एडिलेड दो प्लेयर्स के लिए बदलापुर बनने जा रहा है।

03 / 05
Share

विराट और बुमराह हैं शानदार फॉर्म में

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। पर्थ टेस्ट में जीत का सेहरा जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजा था। बुमराह ने 8 विकेट चटकाए थे और पहली पारी में पांच विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी। वहीं विराट कोहली ने दूसरी पारी में शतक जड़ा था।

04 / 05
Share

टीम इंडिया ने की है शानदार शुरुआत

भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार शुरुआत करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल के सामने बल्लेबाजी करने में थोड़ा असहज नजर आते हैं।

05 / 05
Share

एडिलेड में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

एडिलेड में टीम इंडिया ने अबतक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं।