विराट कोहली वो करने वाले हैं जो 147 साल के क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ

Virat Kohli Approaching New Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब 27 सितंबर से कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे, तो उनकी नजर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पर होगी। यहां जानेंगे कि आखिर क्या है ये रिकॉर्ड, विराट कोहली इस महारिकॉर्ड से कितना दूर हैं और किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटने वाला है।

01 / 06
Share

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच

भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने चेन्नई में जीतकर श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब भारत कानुपर में क्लीन स्वीप के इरादे में मैदान पर उतरेगी।

02 / 06
Share

विराट कोहली बड़े रिकॉर्ड के करीब

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते हुए अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला गरजा नहीं, लेकिन दूसरे टेस्ट में कोहली अगर 35 रन भी बना लेते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड।

03 / 06
Share

27000 रन का शिखर

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली 35 रन बना लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे। टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में मिलाकर बनाए गए ये 27000 अंतरराष्ट्रीय रन इसलिए खास हैं क्योंकि वो इस आंकड़े को सबसे जल्दी हासिल करेंगे।

04 / 06
Share

147 साल में पहली बार

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 147 सालों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने 600 से कम पारियों में 27000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। अब तक ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था।

05 / 06
Share

सचिन से कितनी कम पारियों में बनेगा विराट रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 27000 अंतरराष्ट्रीय रन 623 पारियों में बनाए थे। वहीं विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप मिलाकर 593 पारियां खेल चुके हैं और उनके पास इस आंकड़े रिकॉर्ड को बनाने के लिए अभी भी 7 पारियां बाकी हैं।

06 / 06
Share

कोहली के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े

विराट कोहली ने अब तक क्रिकेट से सभी फॉर्मेट मिलाकर 534 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 593 पारियों में 26,965 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 80 शतक और 140 अर्धशतक निकले हैं।