ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर जमकर बरसता है विराट का बल्ला
Virat Kohli at Adelaide Oval: विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। उनके बल्ले से उस अंदाज में रन नहीं निकल रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में विराट केवल एक अर्धशतक जड़ सके और पूरी सीरीज कुल 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके धमाल मचाने पर क्रिकेट प्रेमियों को शक है। भले ही विराट कोहली का पांच टेस्ट मैच की सीरीज में कोई बड़ा धमाल ना मचा पाएं लेकिन एडिलेड का मैदान ऐसा है जहां विराट का बल्ला खामोश नहीं रहता चाहे फॉर्मेट कोई भी हो। इस मैदान पर विराट के बल्ले का सूखा जरूर खत्म होगा। आइए जानते हैं कि विराट का इस मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड?
15 पारियों में जड़े 5 शतक, 4 अर्धशतक
एडिलेड के ओवल मैदान पर विराट कोहली ने अपने करियर में अबतक 4 टेस्ट, 4 वनडे और 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसकी 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट ने दो बार नाबाद रहते हुए कुल 957 रन 73.61 के औसत से बनाए हैं जिसमें 5 शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
4 टेस्ट में जड़े 507 रन
विराट कोहली ने अबतक एडिलेड ओवल मैदान पर चार टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में एक बार भी नाबाद रहे बगैर विराट ने 509 रन 63.62 के औसत से बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। एडिलेड में विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया था।
4 वनडे में यहां जड़े दो सैकड़े
एडिलेड में विराट कोहली ने अबतक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं जिसकी चार पारियों में उन्होंने एक बार भी नाबाद रहे हुए 244 रन 61 के औसत और 83.84 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें दो शतक शामिल हैं।
तीन T20I में जड़े तीन आतिशी अर्धशतक
इस मैदान पर विराट ने तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं जिसकी तीन पारियों में उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 204 रन बनाए हैं। नाबाद 90 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होने जा रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला विराट के फेवरेट मैदान एडिलेड में खेला जाएगा। विराट कोहली का बल्ला अगर पर्थ की तेज पिचपर अगर खामोश रहा तो एडिलेड में उनके फॉर्म में लौटने की पूरी संभावना है।
गंभीर की जगह ये दिग्गज बन सकता है टेस्ट टीम का नया हेड कोच
पति डोनाल्ड ट्रंप से उम्र में इतनी छोटी हैं मेलानिया.. Age Difference जान फटी रह जाएंगी आँखें, दूसरी बीवी से भी थे इतने बड़े
Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल, अब इस कार से मारेंगी टशन
ना गोवा ना कश्मीर, भारत में इस जगह पैसा बहाकर घूमते हैं रशियन; मानते हैं अपना दूसरा घर
ये धाकड़ अधिकारी बना महाराष्ट्र का नया DGP, जानें कहां से की पढ़ाई
Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक, पेश किया टेस्ट टीम में वापसी का दावा
मिजोरम में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार
कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ, बोले योगी आदित्यनाथ
रूस के 'मिलिट्री रिसोर्स' पर ब्रिटेन का कड़ा प्रहार, लगाए 56 नए प्रतिबंध
Chhath Puja 2024 Sunrise Time, Usha Arghya Samay: आज सूर्योदय कितने बजे होगा, जानिए छठ पूजा उषा अर्घ्य का समय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited