विराट कोहली के कंगारुओं के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने बल्ले का दम दिखाया और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। विराट 98 गेंद में 84 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने इस पारी के दौरान 5 चौके जड़े। अपनी पारी के दौरान विराट ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए उन रिकॉर्ड्स पर नज़र डालें।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
01 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जैसे ही 40 रन के आंकड़े को पार किया वो वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। शिखर ने 10 मैच की 10 पारियों में 77.88 के औसत और 101.59 के स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए थे। वहीं विराट के खाते में 17 मैच की 16 पारियों में 746 रन दर्ज हो गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के दूसरे सफल बल्लेबाज
02 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के दूसरे सफल बल्लेबाज

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खाते में 17 मैच की 16 पारियों में 746 रन हो गए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान शिखर धवन(701) और महेला जयवर्धने(742) को पीछे छोड़ दिया। वो अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से पीछे रह गए हैं। गेल के नाम 791 रन दर्ज हैं। फाइनल में विराट के पास उन्हें भी पछाड़ने के मौका है।

आईसीसी नॉकआउट मैचों के पहले एक हजारी
03 / 05

आईसीसी नॉकआउट मैचों के पहले एक हजारी

आईसीसी के नॉकआउट मैचों में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइवल में लगातार तीसरा अर्धशतक
04 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइवल में लगातार तीसरा अर्धशतक

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन काी पारी खेलने में सफल रहे। विराट ने साल 2013 में सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 58*(64), 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 96*(78) रन की नाबाद पारी चेज करते हुए खेली थी। इस बार विराट ने 84(98) रन बनाए।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 50 स्कोर
05 / 05

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

विराट आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में 50 रन से ज्यादा की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में 7 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 50 रन से ज्यादा की कुल 23 पारियां खेली थीं। वहीं विराट के नाम 6 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से कुल 24 पारियां दर्ज हो गई हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited