किंग कोहली ने डॉन के घर में तोड़ा ब्रैडमेन का रिकॉर्ड

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने पर्थ में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया। उन्होंने इस ऐतिहासिक शतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

पर्थ के किंग विराट
01 / 05

पर्थ के किंग विराट

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल की ऐतिहासिक पारी के बाद विराट ने भी अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट ने तोड़ा ब्रैडमेन का रिकॉर्ड
02 / 05

विराट ने तोड़ा ब्रैडमेन का रिकॉर्ड

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमेन से आगे निकल गए। अब विराट के नाम 119 मैच की 204 पारी में 30 शतक हो गए हैं।

ब्रैडमेन के नाम 29 शतक
03 / 05

ब्रैडमेन के नाम 29 शतक

डॉन ब्रैडमेन की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 29 शतक हैं। उन्होंने ये शतक 52 मैच की 80 पारी में बनाए थे।

किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया विराट
04 / 05

किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया विराट

इस ऐतिहासिक शतकीय पारी के साथ वह सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए। अब ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में विराट के नाम सर्वाधिक 7 शतक हो गए हैं। सचिन के नाम 6 शतक थे।

6 साल बाद पर्थ में शतक
05 / 05

6 साल बाद पर्थ में शतक

विराट कोहली ने पर्थ में 6 साल बाद शतक लगाया। उनके इस शतकीय पारी के दम पर पर्थ टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited