विदा तो हो गए, लेकिन अपने पीछे कोहली छोड़ गए एक विराट रिकॉर्ड

Virat Kohli Breaks Big Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले तक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शांत रहा था, लेकिन खिताबी मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका का विशाल लक्ष्य दिया, जिसको दक्षिण अफ्रीका की टीम हासिल नहीं कर पाई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली। वर्ल्ड चैम्पियन के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने विदा होते-होते हुए भी अपने नाम एक विराट रिकॉर्ड दर्ज किया।

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दी पटखनी
01 / 05

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दी पटखनी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

कोहली ने खेली थी सबसे बड़ी पारी
02 / 05

कोहली ने खेली थी सबसे बड़ी पारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 128.81 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे।

कोहली के लिए वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा
03 / 05

​कोहली के लिए वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा

विराट कोहली को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला शांत रहा। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 112.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 151 रन बनाए। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 19वें नंबर पर रहे।

कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड
04 / 05

​कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड

जीत के बाद विराट कोहली ने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर डाली। भारतीय प्रशंसकों और विराट के फैन्स ने उस पोस्ट को हाथों हाथ लिया। 24 घंटे के अंदर कोहली की ये पोस्ट 1.8 करोड़ लाइक का आंकड़ा पार कर चुकी है और 6 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट कर चुके हैं। यह भारत में इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को लाइक किए जाने का नया रिकॉर्ड है।और पढ़ें

फोटो के साथ क्या लिखा
05 / 05

फोटो के साथ क्या लिखा

कोहली ने फोटो शेयर करने के साथ दिल छू लेने वाली लाइन लिखी। उन्होंने लिखा कि इससे बेहतर दिन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भगवान महान हैं और मैं आभार में अपना सिर झुकाता हूं। हमने आखिरकार यह कर दिखाया। जय हिंद।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited