IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs AUS: विराट कोहली भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। यह दौरा टीम इंडिया और उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इस दौरे पर विराट के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।

01 / 05
Share

सचिन का रिकॉर्ड

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट के पास सचिन से आगे निकलने का मौका है। सचिन के नाम 1,809 रन है। विराट इससे 458 रन दूर हैं। इस सीरीज में वह इस आंकड़े को छू सकते हैं।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी विराट तोड़ सकते हैं। फिलहाल उनके नाम 6 शतक है। उनके निशाने पर जैक हॉब्स और वॉली हैमांड का रिकॉर्ड है जिनके क्रमश: 9 और 7 शतक हैं।

03 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का 100वां मुकाबला

विराट जब इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे तो यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। वह सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा मैच खेला हो। सचिन ने 110 मैच खेले हैं।

04 / 05
Share

एडिलेड के सबसे बैटर

वर्तमान में विराट के नाम एडिलेड ओवल में 5 शतक बनाए हैं। वह जैक हॉब्स के रिकॉर्ड से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह इस मैदान पर 1000 रन पूरा करने वाले पहले बैटर बनेंगे।

05 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक

वर्तमान में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 शतक लगाए हैं। सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन के नाम है जिनके नाम 20 शतक है। वह इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।