IND vs AUS: सचिन क्लब में शामिल हो सकते हैं किंग कोहली

भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबकी नजर विराट कोहली की बल्लेबाजी पर रहेगी। यूं तो वह फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह सचिन के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं।

01 / 05
Share

केवल 3 बल्लेबाज कर पाए हैं यह कारनाम

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही अब तक दोहरा शतक जड़ पाए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री का नाम है। इस दौरे पर विराट के सामने इस खास क्लब में शामिल होने का लक्ष्य होगा।

02 / 05
Share

रवि शास्त्री ने लगाई थी पहली डबल सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया में पहली डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम है। उन्होंने सिडनी में 1992 में दोहरा शतक लगाया था जो शेन वॉर्न का डेब्यू टेस्ट भी था।

03 / 05
Share

राहुल द्रविड़

इस सूची में दूसरे बल्लेबाज हैं राहुल द्रविड़। उन्होंने 2003 एडिलेड टेस्ट में यह कारनामा किया था। इस मुकाबले में द्रविड़ ने 233 रन की पारी खेली थी।

04 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

सूची में तीसरा नाम द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का है। उन्होंने 2003-04 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह कारनामा किया था। सिडनी टेस्ट में सचिन ने नाबाद 241 रन की पारी खेली थी।

05 / 05
Share

विराट के नाम एक भी शतक नहीं

विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट शतक लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक वह डबल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन है। इस दौरे पर उनके पास चौथा बल्लेबाज बनने की चुनौती है।