IPL 2025 में ऐसी हो सकती है RCB की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

​RCB Strongest playing XI for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 24 और 25 नवंबर को मेगा नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और ऑक्शन से पहले अपनी प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को शामिल करना है उसकी भी तैयारी कर रही है। ऐसे में हम बताने जा रहे हैं कि आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।


कोहली करेंगे कप्तानी केएल राहुल भी करेंगे ओपनिंग
01 / 05

कोहली करेंगे कप्तानी केएल राहुल भी करेंगे ओपनिंग

आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 टीम में विराट कोहली कप्तान बन सकते हैं। वहीं टीम ऑक्शन में केएल राहुल को खरीद सकती है और वे ओपनिंग कर सकते हैं। राहुल टीम के विकेटकीपर भी हो सकते हैं।

मिडल ऑर्डर में रहेंगे ये शानदार बल्लेबाज
02 / 05

मिडल ऑर्डर में रहेंगे ये शानदार बल्लेबाज

आरसीबी के लिए तीसरे नंबर पर विल जैक्स खेल सकते हैं जिन्होंने पिछले साल खूब रन बनाए थे। वहीं चौथा नंबर का स्थान रजत पाटीदार का है जिन्हें टीम ने रिटेन किया है। पाचवें नंबर पर टीम अगर पंत को नहीं खरीद पाती है तो टिम डेविड पर दांव खेल सकती है।

फिलिप्स और सुंदर के पास फिनिश की जिम्मेदारी
03 / 05

फिलिप्स और सुंदर के पास फिनिश की जिम्मेदारी

आरसीबी को एक अच्छे फिनिशर की जरूरत है और ग्लेन फिलिप्स इस कमी को पूरा कर सकते हैं। फिलिप्स गेंदबाजी और विकेटकीपिंग भी करते हैं। उनके अलावा टीम ऑलराउंडर के रुप में वाशिंगटन सुंदर को ले सकती है।

गेंदबाजी होगी दमदार
04 / 05

गेंदबाजी होगी दमदार

आरसीबी ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को खरीद सकती है जिन्होंने टीम के लिए कई विकेट झटके हैं। वहीं इसके अलावा तेज गेंदबाजों में यश दयाल के अलावा मिचेल स्टार्क और विजयकुमार विशाख हो सकते हैं।

आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
05 / 05

आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विल जैक्स, रजत पाटीदार, टिम डेविड, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, यश दयाल, विजयकुमार विशाख।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited