कोहली के करियर की 10 टेस्ट सीरीज जिसने किंग पर उठाया सवाल
Virat Kohli Worst Test Series: विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल कभी-कभार ही उठते हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज उन्हीं में से एक है। आइए उनके टेस्ट करियर की लो फेज के बारे में जानते हैं जब किंग पर भी उठने लगे सवाल।
भारत-ऑस्टेलिया 2024-25
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में किंग कोहली का बल्ला एकदम खामोश रहा। 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 23.75 की औसत से 190 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा।
भारत-न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज में भी किंग बल्ले से संघर्ष करते नजर आए। 3 मैच की 6 पारी में वह 15.50 की औसत से केवल 93 रन ही बना पाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन था।
भारत और इंग्लैंड सीरीज
2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच 9 टेस्ट मैच हुए जिसमें उनका बल्ला शांत रहा। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 5 मैच की 9 पारी में 249 रन बनाए जबकि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 मैच की 6 पारी में वह 172 रन ही बना पाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया 2016
2016 में जब ऑस्ट्रेलिया भारत आई तो इस दौरे पर भी किंग परेशान रहे। 3 मैच की 5 पारी में वह केवल 9 की औसत से 46 रन ही बना पाए।
भारत-साउथ अफ्रीका 2015-16
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी विराट बल्ले से परेशान रहे। 4 मैच की 6 पारी में वह 33 की औसत से 200 रन ही बना पाए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया 2011-12
2011 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो इस दौरे पर भी विराट का बल्ला खामोश था। इस दौरे पर विराट की औसत 37 थी और उन्होंने 8 पारी में 300 रन बनाए थे।
अभिषेक बच्चन ने लाल आंखें दिखाकर उगला उजड़े परिवार का सच, ऐश्वर्या राय की पहनायी अंगूठी दिखाकर बोले 'सॉरी मैडम...'
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट का गेम चेंजर बना यह खिलाड़ी
IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, जान लें कारण
सचिन से लेकर गिल तक ये हैं क्रिकेट की दुनिया के टोटका 'किंग'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited