चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का संग ऐसे मनाया जश्न

​Virat Kohli Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मात दे दी है। तिहासिक जीत के बाद भारत में यह किसी उत्सव से कम नहीं था, जबकि दुबई में भारतीय टीम का मूड भी कम उत्साहपूर्ण नहीं था। इस बीच, क्रिकेटरों के परिवार इस खास मौके के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थी जिनके साथ कोहली ने खास पल साझा किए जो कि हर तरफ वायरल हो गए।


विराट ने दौड़कर अनुष्का को लगाया गले
01 / 06

विराट ने दौड़कर अनुष्का को लगाया गले

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की ओर दौड़कर उन्हें गले लगाया। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है जो कि दिल जीतने वाली हैं।

2
02 / 06

2

कोहली ने अनुष्का को पिलाया पानी
03 / 06

कोहली ने अनुष्का को पिलाया पानी

अनुष्का से मिलने के दौरान कोहली काफी खुश नजर आए लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी का ध्यान रखते हुए डगआउट से पानी की बोतल लाकर अनुष्का को दी जिसे हर किसी के द्वारा पसंद किया जा रहा है।

ड्रेसिंग रुम में भी पहुंची अनुष्का
04 / 06

ड्रेसिंग रुम में भी पहुंची अनुष्का

अनुष्का शर्मा सेलिब्रेशन के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में भी गई। उन्होंने टीम इंडिया के थेरेपिस्ट अरुण पांडे के साथ भी तस्वीर खिचाई जो कि वायरल हो रही है।

विराट को हमेशा किया सपोर्ट
05 / 06

विराट को हमेशा किया सपोर्ट

अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं। उन्होंने जब विराट का फॉर्म खराब चल रहा था तब भी काफी सपोर्ट किया जिसकी तारीफ खुद विराट कोहली भी करते रहते हैं।

विराट का ऐसा रहा प्रदर्शन
06 / 06

विराट का ऐसा रहा प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट का समापन भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया, उन्होंने पाँच मैचों में 218 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ शानदार शतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सेमीफ़ाइनल में मैच जीतने वाला अर्धशतक भी लगाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited