विराट ने 12 महीने में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, हर दिन खाते में आए इतने करोड़

विराट कोहली पिछले साल के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 66 करोड़ रुपये बतौर टैक्स भारत सरकार को अदा किए हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि विराट कोहली की सालाना कमाई कितनी है। स्टैटिस्टा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक विराट कोहली ने पिछले 12 महीने में छप्परफाड़ कमाई की है। उनकी एक महीने की कमाई जानकर आपके मुंह खुले के खुले रह जाएंगे।

01 / 05
Share

पिछले 12 महीने में कमाए 848 करोड़

विराट कोहली ने 1 सितंबर 2023 से 1 सितंबर 2024 के बीच 12 महीनों में कुल 101 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 848 करोड़ रुपये की कमाई की है।

02 / 05
Share

दुनिया में सबसे ज्यादा आय वाले क्रिकेटर

विराट इस अंतराल में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। उनके आसपास और कोई क्रिकेट खिलाड़ी नहीं है।

03 / 05
Share

दुनियाभर के प्लेयर्स में नौवें स्थान पर विराट

वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में नौवें स्थान पर हैं। टॉप टेन में विराट कोहली एकलौते क्रिकेटर हैं। उनकी एक दिन की कमाई तकरीबन 2.32 करोड़ रुपये और महीने की 70.67 करोड़ रुपये है।

04 / 05
Share

क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं टॉप पर

इस रिपोर्ट में टॉप पर पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो ने पिछले 12 महीने में 248 मिलियर अमेरिकी डॉलर(2082 करोड़ रुपये) की कमाई की है। जो कि विराट की तुलना में तकरीबन ढाई गुना है।

05 / 05
Share

कमाई के मामले में टॉप प्लेयर

स्टेटिस्टा की लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो(248 MUSD), जॉन रेहम(1712 करोड़ रुपये), लियोनल मेसी(1074 करोड़ रुपये), लिबोर्न जेम्स(991 करोड़ रुपये), गेनिस एंटेटोकोउंपो (873 करोड़ रुपये), कीलियन एम्बापे (881 करोड़ रुपये), नेमार (865 करोड़ रुपये), करीम बेंजमा( 865 करोड़ रुपये), विराट कोहली (848 करोड़ रुपये), स्टीफन करी( 831 करोड़ रुपये) टॉप-10 में हैं।