बड़े मैच का बड़ा प्लेयर विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज किंग कोहली ने साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के प्लेयर हैं। अब तक पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म से जूझ रहे विराट से फाइनल मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी और उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े मुकाबले में विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेल कर विराट न केवल कोच और कप्तान की उम्मीद पर खरे उतरे बल्कि साबित भी कर दिया कि वह बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं और हर बार जब मैटर बड़ा होता है तो विराट कोहली मैदान पर खड़ा होता है।
फाइनल में चमके विराट
टी20 वर्ल्ड कप में फॉर्म से जूझ रहे विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने इस बड़े मुकाबले में 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के बड़ा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
7 पारी पर भारी फाइनल की पारी
विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर रहे थे। फाइनल से पहले उन्होंने 7 पारी में लगभग 10 की औसत से बल्लेबाजी की थी और कुल 75 रन ही बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन था, लेकिन उनकी 7 पारी पर एक अकेल फाइनल की पारी भारी पड़ी।
कोच और कप्तान की उम्मीद पर उतरे खरे
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई थी कि विराट ने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा है। हुआ भी यही विराट ने पूरे टूर्नामेंट की अपनी बेस्ट पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेल दी। कोहली ने 2014 में भी अर्धशतक लगाया था जब टीम इंडिया आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेली थी।
अक्षर के साथ चमत्कारिक साझेदारी
विराट ने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 72 रन की करिश्माई साझेदारी की और मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी। इससे पहले वह 34 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
दुबे के साथ भी अर्धशतकीय पारी
विराट यहीं नहीं रुके, उन्होंने लगातार अच्छी पारी जारी रखी और शिवम दुबे के साथ भी 5वें विकेट के लिए 33 गेंद में 53 रन की साझेदारी की जिससे टीम इंडिया 176 रन का फाइटिंग स्कोर खड़ा कर पाई।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited