पिच बदली पर विराट की बैटिंग का रिजल्ट वही पुराना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है। लीग स्टेज में पूरी तरह से फेल रहे किंग कोहली से उम्मीद थी कि वह सुपर-8 के बड़े मुकाबले में फॉर्म में लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। वह राशिद खान की गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए थे।
Updated Jun 20, 2024 | 09:59 PM IST
ओपनिंग जोड़ी फेल
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी फेल रही। रोहित शर्मा 13 गेंद में 8 रन जबकि विराट कोहली 24 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।
चौथी पारी में फेल विराट
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह इस बड़े मैच में कुछ कमाल करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और एक अच्छी शुरुआत के बाद विराट 24 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए।
4 पारी में विराट के 29 रन
इससे पहले विराट ने लीग स्टेज मुकाबलों में भी निराश किया था। लीग स्टेज में खेले गए 3 मैच में विराट ने कुल 5 रन बनाए थे। एक मैच में तो विराट खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन चौथी पारी में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा। अब उनके नाम 4 पारी में केवल 29 रन हैं।
राशिद का शिकार हुए विराट
विराट कोहली को और किसी ने नहीं बल्कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने आउट किया। राशिद की गेंद पर विराट का कैच टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद नबी ने कैच लिया।
तमिलनाडु के रानीपेट में भीषण हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में चार लोगों की मौत; 30 घायल
CBSE CTET Result 2024: सीटीईटी का रिजल्ट यहां करें चेक, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से पाएं स्कोरकार्ड
Surya Grahan 2025: 9 जनवरी को सूर्य ग्रहण है या नहीं? तुरंत दूर करें अपना कन्फ्यूजन
'आपकी वजह से दुनिया में मेरा सिर ऊंचा उठता है', 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में बोले प्रधानमंत्री मोदी
Putrada Ekadashi Vrat Katha: पुत्रदा एकादशी व्रत में जरूर पढ़ें ये पावन कथा
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited