कब खौलेगा विराट कोहली का खून!

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भी विराट का बल्ला नहीं चला। वह पहली बार नॉकआउट मुकाबले में असफल रहे। विराट 9 गेंद में 9 रन की पारी खेल कर रीस टॉप्ली का शिकार बने। टॉप्ली ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही बतौर ओपनर किंग कोहली का फ्लॉप शो नॉकआउट में भी जारी रहा। कोहली ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में 7 पारी 10.71 की औसत से केवल 75 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन है जो बांग्लादेश के खिलाफ आई थी।

01 / 05
Share

सेमीफाइनल में भी नहीं चला बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट 9 रन की पारी खेलकर क्लीन बोल्ड हो गए। पिछले तीन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। पहली बार ऐसा हुआ कि वह सिंगल डिजिट में आउट हो गए।

02 / 05
Share

रीस टॉप्ली ने बनाया शिकार

विराट कोहली एक बार फिर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के शिकार बने। उन्हें रीस टॉप्ली ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

03 / 05
Share

इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जल्द ही दूसरा विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से दूसरा झटका सैम करन ने दिया। उन्होंने ऋषभ पंत को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

04 / 05
Share

लगातार 7वीं पारी में फेल

विराट की इस वर्ल्ड कप में 7वीं पारी थी और यहां भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा। विराट के नाम इस वर्ल्ड की 7 पारी में केवल 75 रन हैं। वह बतौर ओपनर अब तक पूरी तरह से फेल रहे हैं।

05 / 05
Share

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

लगातार 7वीं पारी में फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस विराट को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक फैंस ने लिखा कब खौलेगा विराट का खून।