कब खौलेगा विराट कोहली का खून!
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भी विराट का बल्ला नहीं चला। वह पहली बार नॉकआउट मुकाबले में असफल रहे। विराट 9 गेंद में 9 रन की पारी खेल कर रीस टॉप्ली का शिकार बने। टॉप्ली ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही बतौर ओपनर किंग कोहली का फ्लॉप शो नॉकआउट में भी जारी रहा। कोहली ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में 7 पारी 10.71 की औसत से केवल 75 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन है जो बांग्लादेश के खिलाफ आई थी।
सेमीफाइनल में भी नहीं चला बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट 9 रन की पारी खेलकर क्लीन बोल्ड हो गए। पिछले तीन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। पहली बार ऐसा हुआ कि वह सिंगल डिजिट में आउट हो गए।
रीस टॉप्ली ने बनाया शिकार
विराट कोहली एक बार फिर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के शिकार बने। उन्हें रीस टॉप्ली ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जल्द ही दूसरा विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से दूसरा झटका सैम करन ने दिया। उन्होंने ऋषभ पंत को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
लगातार 7वीं पारी में फेल
विराट की इस वर्ल्ड कप में 7वीं पारी थी और यहां भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा। विराट के नाम इस वर्ल्ड की 7 पारी में केवल 75 रन हैं। वह बतौर ओपनर अब तक पूरी तरह से फेल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
लगातार 7वीं पारी में फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस विराट को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक फैंस ने लिखा कब खौलेगा विराट का खून।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited