ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट को इन दो गेंदबाजों से रहना होगा सावधान

IND vs AUS: भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यहां शानदार क्रिकेट खेलने की दरकार होगी और ऐसे में विराट को सावधान रहना होगा।

01 / 05
Share

विराट की फॉर्म चिंता का विषय

भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा करना है तो विराट कोहली का चलना सबसे ज्याजा जरूरी है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म टीम की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश रहा है।

02 / 05
Share

चार साल में केवल दो सेंचुरी

एक तरफ जहां जो रूट लगातार शतकों की झड़ी लगाए हुए हैं वहीं विराट पिछले चार साल में केवल दो ही सेंचुरी जड़ पाए हैं। ऐसे में उनका हालिया फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे बड़ी चिंता का विषय है।

03 / 05
Share

इनसे रहना होगा सावधान

आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट को पिछले कुछ सालों में तेज गेंदबाजों ने नहीं बल्कि स्पिनरों ने खूब परेशान किया है। पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में भी वह मिचेल सेंटनर का शिकार बने। साल 2021 से उन्हें 21 बार स्पिनरों ने आउट किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें दो गेंदबाजों से सावधान रहना होगा।

04 / 05
Share

टॉड मर्फी

विराट को जिनसे सावधान रहने की जरुरत है उसमें से पहला नाम टॉड मर्फी का है। मर्फी भले ही ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन स्पिन के खिलाफ विराट के फॉर्म को देखते हुए उन्हें हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

05 / 05
Share

नाथन लियोन

विराट को मर्फी के अलावा नाथन लियोन से सावधान रहने की जरुरत होगी। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनरों में से एक लियोन विराट को टेस्ट क्रिकेट में 7 बार अपना शिकार बना चुके हैं।