IPL 2025 में कोहली नहीं इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है RCB
RCB IPL 2025 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। ऑक्शन से पहले कई टीमों के कप्तान रिलीज कर दिए गए हैं इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी शामिल है जो कि नए कप्तान की तलाश में उतरने वाली है। आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
21 करोड़ में रिटेन हुए कोहली
आरसीबी की टीम ने चेज मास्टर विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। कोहली के अलावा टीम ने यश दयाल और रजत पाटीदार पर भी भरोसा जताया है।
कोहली के कप्तान बनने की चर्चा
रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम विटेट कोहली का था, वह भी 21 करोड़ रुपये में। ऐसी भी कई अफ़वाहें हैं कि कोहली फ्रैंचाइजी के कप्तान के रूप में भी वापसी कर सकते हैं। हालाँकि, ऐसा लग रहा है कि वे कप्तानी के विकल्प के रूप में नीलामी में टीम इंडिया के किसी स्टार को चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है आरसीबी
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की नीलामी में केएल राहुल को खरीदने में दिलचस्पी रखती है, क्योंकि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज़ कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह न केवल टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं, बल्कि कप्तान के रूप में भी उनके लिए एक बड़ा विकल्प हैं।
केएल राहुल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव
केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने पिछले तीन साल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रुप में टीम को 2 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है।
लखनऊ में राहुल को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रुप में इशान किशन को देख रही है जो कि मुंबई द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited