IPL 2025 में कोहली नहीं इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है RCB

RCB IPL 2025 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। ऑक्शन से पहले कई टीमों के कप्तान रिलीज कर दिए गए हैं इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी शामिल है जो कि नए कप्तान की तलाश में उतरने वाली है। आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है।


01 / 05
Share

21 करोड़ में रिटेन हुए कोहली

आरसीबी की टीम ने चेज मास्टर विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। कोहली के अलावा टीम ने यश दयाल और रजत पाटीदार पर भी भरोसा जताया है।

02 / 05
Share

कोहली के कप्तान बनने की चर्चा

रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम विटेट कोहली का था, वह भी 21 करोड़ रुपये में। ऐसी भी कई अफ़वाहें हैं कि कोहली फ्रैंचाइजी के कप्तान के रूप में भी वापसी कर सकते हैं। हालाँकि, ऐसा लग रहा है कि वे कप्तानी के विकल्प के रूप में नीलामी में टीम इंडिया के किसी स्टार को चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

03 / 05
Share

इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है आरसीबी

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की नीलामी में केएल राहुल को खरीदने में दिलचस्पी रखती है, क्योंकि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज़ कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह न केवल टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं, बल्कि कप्तान के रूप में भी उनके लिए एक बड़ा विकल्प हैं।

04 / 05
Share

केएल राहुल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव

केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने पिछले तीन साल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रुप में टीम को 2 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है।

05 / 05
Share

लखनऊ में राहुल को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रुप में इशान किशन को देख रही है जो कि मुंबई द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं।