इंग्लैंड दौरे के लिए किंग कोहली ने तैयार किया विराट प्लान

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा बुरे सपने की तरह साबित हुआ। विराट कोहली ने दौरे की शुरुआत पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर की थी लेकिन इसके बाद वो बुरी तरह नाकाम रहे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेली 9 पारियों में विराट कुल 190 रन बना सके। 9 पारियों में वो 8 बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कवर की दिशा में खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। बार-बार एक ही तरीके से विकेट गंवाकर टीम को मुश्किल में डालने की वजह से विराट की बहुत आलोचना हो रही है। ऐसे में किंग कोहली ने अगले साल जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

आईपीएल के बाद खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
01 / 06

आईपीएल के बाद खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।

पांच मैच की खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
02 / 06

पांच मैच की खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की सरजमीं पर तकरीबन डेढ़ महीने के अंतराल मे पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।

20 जून को होगा सीरीज का आगाज
03 / 06

20 जून को होगा सीरीज का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। सीरीज का अंत 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के साथ होगा।

तैयारी के लिए मिलेगा पर्याप्त समय
04 / 06

तैयारी के लिए मिलेगा पर्याप्त समय

आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। ऐसे में विराट को काउंटी में कुछ मैच खेलने का मौका मिल जाएगा। आईपीएल फाइनल और पहले टेस्ट के बीच 26 दिन का वक्त है। अगर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची तो ये वक्त और बढ़ सकता है।

पहली बार खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
05 / 06

पहली बार खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। किस टीम के साथ विराट जुड़ेंगे इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।

इंग्लैंड में विराट का ऐसा रहा है प्रदर्शन
06 / 06

इंग्लैंड में विराट का ऐसा रहा है प्रदर्शन

विराट कोहली का इंग्लैंड में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट में 1315 रन 47.32 के औसत से बनाए हैं। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड में उनके लिए सबसे बड़ा खतरा थे जो अब संन्यास ले चुके हैं। साल 2018 में विराट ने दौरे पर 593 रन बनाए थे लेकिन तीन साल बाद 2021 में वो उम्मीदों पर खरा प्रदर्शन नहीं कर सके। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited