Virat Kohli के चौचक किस्सेः कभी 'सोटे' से खेलते थे और सहवाग सुनाया करते थे ताने, जानिए क्या हुआ था जब फैन ने पकड़ लिया था हाथ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जितना अपने खेल, फुर्ती और आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं, उतना ही उनके किस्से उन्हें खास बनाते हैं। आइए, जानते हैं मूल रूप से दिल्ली से नाता रखने वाले इस खिलाड़ी से जुड़े रोचक और चौचक किस्से, जो शायद ही आपको पता हों:
'चीकू' को तब 'सोटा' सूट करता था
चीकू निक नेम वाले कोहली को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था। इतना ज्यादा कि कभी वह कपड़े धोने वाले लकड़ी के सोटे से यह गेम खेलते थे. बल्ले की जगह वह इसे थाम लेते थे। उन्होंने इस बारे में 'द कपिल शर्मा शो' में बताया था- मुझे सोटा पसंद आ गया और फिर मुझे छोटा बल्ला लाकर दिया गया था। मैंने इसके बाद पिता से कहा था कि मुझे इंट्रेस्ट है, जिसके बाद आठ साल की उम्र साल में मुझे क्रिकेट अकैडमी ज्वॉइन करा दी गई थी।और पढ़ें
इस खिलाड़ी की बैटिंग पर टीवी से चिपक जाते थे!
कोहली का बचपन क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर हिंदुस्तानी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को देखते बीता है। वह उन्हें इतना अधिक पसंद करते थे कि जब भी तेंदुलकर बैटिंग करते थे तो वह टीवी के आगे से हटते नहीं था। बकौल किंग कोहली, "सचिन मेरे आइडल रहे हैं। वह जब भी बैटिंग करते थे तब मैं टीवी के आगे से हिलता नहीं था। यह मेरा रूटीन हुआ करता था...मैं खाने-पीने का सामान लाकर मैच से पहले ही रख लेता था और फिर इंडिया की पूरी बैटिंग देखता था।"और पढ़ें
...जब सचिन पाजी के पैर छूने पहुंच गए थे कोहली
सचिन से जुड़ा उनका एक और मजेदार वायका है, जब उन्हें टीम वालों ने उनके पैर छूने के लिए कहा था। कोहली के मुताबिक, "मैं टीम में नया-नया आया था। मुझसे टीम वालों ने कहा था कि यह रिवाज है कि जो नया आता है वह सचिन पाजी के पैर छूता है। मैं भी इसके बाद उनके पास पहुंच गया था...उन्हें देखने लगा. वह इसके बाद मुझे पूछने लगे कि क्या हुआ...कुछ चाहिए? मैंने बोला कि मुझे आपके पैर छूने को बोला गया है. जवाब आया कि ऐसा नहीं है। मैं उसके बाद से उनसे काफी घबराने लगा था। मुझसे उनसे बात तक नहीं की जाती थी।" और पढ़ें
सिल्वर सूट पहन शादियों में नाचते थे किंग कोहली
आज भले ही किंग कोहली मैदान में अपने शॉट्स के साथ मैदान के बाहर स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हों, मगर एक जमाना था जब वह कुछ भी पहन लेते थे। उन्होंने बताया था, "मुझे मेरे घर वाले सिल्वर रंग का सूट पहना देते थे। मैं छोटा था तब उसी को पहनकर शादियों में चला जाता था।" यही नहीं, आज उनकी रन बनाने की स्पीड की भी खूब चर्चा होती है, मगर कभी टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग उन पर "बड़ा स्लो खेलने" का ताना मारते थे। कोहली ने इसके बाद राजस्थान के जयपुर में उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ डाला था। और पढ़ें
'क्रेजी फैन' की हरकत से तब रह गए थे हैरान!
यह मामला दुबई में आईपीएल के दौरान का है। कोहली तब टीम के कुछ साथियों के साथ मॉल में खाना खाने गए थे। वहां एक अफगानी फैन था, जिसके लंबे-लंबे बाल थे। वह जब बाहर गए तो उस फैन ने कोहली से अजब अंदाज में कहा, "मुझे फोटो चाहिए।" हालांकि, कोहली ने अधिक भीड़ की वजह से मना कर दिया था तो उसने उनका हाथ पकड़ लिया था। विराट ने इसके बाद सिक्योरिटी वालों को उसे लेकर जाने को बोला था। और पढ़ें
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
TRP Week 49 Report: अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
शॉर्ट ब्लैक आउटफिट में Oops मोमेंट का शिकार हुईं Poonam Pandey, वीडियो देखते ही यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited