बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा विराट का मिशन रेड टिक
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके साथ ही विराट कोहली का रेड टिक मिशन शुरू हो जाएगा। विराट टी20 से संन्यास लेने के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
विराट का मिशन रेड टिक
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के साथ ही विराट कोहली का मिशन रेड टिक शुरू हो जाएगा। विराट के सामने इस टेस्ट सीरीज में रेड टिक के अलावा कई और उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा।
द्रविड़ ने जताई थी इच्छा
राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अपने विदाई भाषण में विराट कोहली के सामने यह इच्छा जताई थी कि अब विराट कोहली के करियर में रेड टिक बाकी है।
दो व्हाइट टिक पूरी कर चुके हैं विराट
विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफीजीत चुके हैं। इस तरह वह दो व्हाइट टिक पूरी कर चुके हैं।
क्या है विराट का मिशन रेड टिक
विराट के मिशन रेड टिक की बात करें तो उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है। विराट वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर दो व्हाइट टिक लगा चुके हैं और द्रविड़ के अनुसार WTC जीतकर वह रेड टिक पूरी कर सकते हैं।
तीसरी बार WTC फाइनल में भारत
भारतीय टीम WTC फाइनल में तीसरी बार पहुंच सकती है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया अभी नंबर वन पर है और उसका तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचना तय है।
लॉर्ड्स में होगा WTC Final
WTC Final के लिए वेन्यू और तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 16 जून का दिन रिजर्व डे रखा गया है।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited