कोलंबो में आग उगलता है विराट का बल्ला

Virat Record In Sri Lanka: विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार वनडे में उतरेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का पहला मुकाबला आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम कोलंबो में है जहां 2 अगस्त को विराट नाम का तूफान आने वाला है।

01 / 06
Share

महीनों बाद वनडे में वापसी

विराट कोहली 9 महीने बाद 2 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में एक्शन में दिखेंगे। उन्होंने आखिरी वनडे 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। टी20 से संन्यास लेने के बाद फैंस उन्हें दोबारा खेलते देखने के लिए खासे उत्साहित हैं। कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले में विराट का बल्ला आग उगलने के लिए तैयार हैं।

02 / 06
Share

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडिय में कोहली की वापसी

वनडे क्रिकेट में कोहली की वापसी उनके वन ऑफ द फेवरेट आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में कोलंबो में होगा, जहां उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।

03 / 06
Share

पिछली चार पारियों में शतक

इस मैदान पर विराट की पिछली चार पारी की बात करें तो उन्होंने हर बार शतक लगाया है ऐसे में फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए पलकें बिछाए हुए हैं।

04 / 06
Share

कोलंबो में विराट का रिकॉर्ड

कोलंबो में विराट के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस मैदान में 11 मैच की 10 पारी में 10.7.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन है। इस मैदान पर कोहली 4 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।

05 / 06
Share

कोलंबो में आने वाला है विराट तूफान

इस मैदान पर विराट के रिकॉर्ड को देखते हुए यह तय है कि कोलंबो में उनके बल्ले से रनों का तूफान आने वाला है जिससे श्रीलंकाई गेंदबाजों को सावधान रहना होगा।

06 / 06
Share

विराट का श्रीलंका प्रेम

विराट का श्रीलंका से खास रिश्ता है। साल 2008 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला के मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।