पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बदल जाएगी आरसीबी की प्लेइंग 11

​RCB Strongest playing XI vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच के लिए आरसीबी की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है। टीम नए खिलाड़ी को मौका दे सकती है।


आरसीबी कर रही धमाकेदार प्रदर्शन
01 / 06

​आरसीबी कर रही धमाकेदार प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने इस सीजन में अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं और वे प्लेऑफ की रेस में आगे चलते हुए नजर आ रही है।​

कोहली ले सकते हैं आराम
02 / 06

​कोहली ले सकते हैं आराम

​विराट कोहली आरसीबी के लिए इस साल भी धमाकेदार प्रदर्शन रहे हैं वे फिट हैं लेकिन पिछले मैच के दौरान वे जयपुर की गर्मी में थके हुए नजर आए और ऐसे में जहां टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है कोहली को आराम दिया जा सकता है। विराट इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में भी खेल सकते हैं।​

लिविंग्सटन की हो सकती है छुट्टी
03 / 06

​लिविंग्सटन की हो सकती है छुट्टी

आरसीबी के लिए ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन अभी तक कुछ बेहद खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लिविंग्सटन लगातार फेल हो रहे हैं और टीम उनकी जगह किसी ओर को मौका देने का सोच सकती है।​

जैकब बैथल की हो सकती है एंट्री
04 / 06

​जैकब बैथल की हो सकती है एंट्री

​जैकब बैथल दमदार ऑलराउंडर हैं और वे गेंद के साथ-साथ बल्ले में योगदान दे सकते हैं। ऐसे में बेंगलुरू में जहां इस सीजन तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है बैथल टीम के काम आ सकते हैं।​

घर पर जीत की तलाश
05 / 06

​घर पर जीत की तलाश

आरसीबी की टीम ने अब तक चार मैच जीते हैं और वे सारे ही घर से बाहर जीते हैं। उन्हें अपने घर पर 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और वे इसी बदलना चाहेंगे।​

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
06 / 06

​आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

​फिल सॉल्ट,देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, टिम डेविड, जैकब बैथल, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट प्लेयर- विराट कोहली​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited