ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट-रोहित को हुआ बड़ा नुकसान, पंत-गिल को फायदा

Top 10 batsman in ICC Ranking: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन का विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं 632 दिन बात टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत की टॉप-10 बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है। वहीं एक और शतकवीर शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। जानिए कौन हैं टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज और भारतीय बल्लेबाजों का हाल?

01 / 07
Share

पहले पायदान पर काबिज हैं रूट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं। उनके खाते में 899 रेटिंग प्वाइंट है। दूसरे स्थान पर केन विलियमसन(852), तीसरे पर डेरिल मिचेल(760) और चौथे पर स्टीव स्मिथ(757) काबिज हैं।

02 / 07
Share

पांचवें पायदान पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 56 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है। जायसवाल छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वो भारत के टॉप रैंक बल्लेबाज बन गए हैं।

03 / 07
Share

छठे पायदान पर हैं ऋषभ पंत

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत छठे पायदान पर काबिज हो गए हैं। उनके खाते में 731 रेटिंग प्वाइंट हैं। वो भारत दूसरे टॉप रैकिंग बैट्समैन हैं।

04 / 07
Share

ख्वाजा पहुंचे सातवें, रिजवान आठवें पायदान पर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सातवें और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पायदान पर पहुंच गए हैं। दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन भी साझा रूप से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

05 / 07
Share

दसवें स्थान पर खिसके रोहित शर्मा

चेन्नई टेस्ट में नाकाम रहने वाले रोहित शर्मा को बल्लेबाजों की रैंकिंग में 5 स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित 5वें से सीधे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

06 / 07
Share

विराट टॉप-10 से हुए बाहर

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में केवल 23 रन बना सके इसका नुकसान उन्हें टेस्ट रैंकिंग में हुआ। विराट सातवें से सीधे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 11वें स्थान पर हैं।

07 / 07
Share

14वें पायदान पर पहुंचे गिल

चेन्नई टेस्ट में 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल पांच स्थान के फायदे के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।