विराट कोहली का घरेलू क्रिकेट में जमकर चलता है बल्ला, विश्वास नहीं तो देखें रिकॉर्ड

Virat Kohli performance: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज अगले महीने 19 सितंबर से होगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। आइए किंग कोहली के घरेलू प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

श्रींलका के खिलाफ नहीं चला बल्ला

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला। उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 58 रन बनाए थे। उनका श्रीलंका के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 24 रन रहा था।

02 / 05
Share

अब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेंगे

श्रीलंका सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट मुकाबलें में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे।

03 / 05
Share

लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली का लिस्ट-ए में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 329 मैचों में 93.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 15348 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 54 शतक और 80 अर्धशतक जड़े हैं।

04 / 05
Share

टी20 में 12 हजार से ज्यादा रन

विराट कोहली ने घरेलू टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 399 टी20 मैचों में 134.20 की स्ट्राइक रेट से 12886 रन बनाए हैं। कोहली ने 9 शतक और 97 अर्धशतक जड़े हैं।

05 / 05
Share

फर्स्ट क्लास में 11 हजार से ज्यादा रन

विराट कोहली ने फर्स्ट क्लास में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 145 मैचों में 50.21 की औसत से कुल 11097 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 36 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं।