ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में बेस्ट साबित हुए हैं विराट, अब दांव पर है साख
Virat Kohli vs Australia: विराट कोहली इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की घरेलू सीजन में बहुत खराब प्रदर्शन रहा। विराट 3 टेस्ट की 6 पारियों में 15.50 के औसत से महज 93 रन बना सके। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। ऐसे में अब सबकी नजरें 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज पर आ टिकी हैं। इस सीरीज पर विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य निर्भर करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
विराट कोहली का पांचवां दौरा
विराट कोहली का ये पांचवां टेस्ट दौरा है। विराट ने साल 2011 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अबतक चार दौरो में खेले 13 टेस्ट की 25 पारियों में विराट कोहली ने 54.08 के औसत से 1352 रन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में 169 रन उनका टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन रहा है।और पढ़ें
पहले दौरे में छोड़ी थी छाप
ऑस्ट्रेलिया के पहले दौरे पर ही विराट कोहली अपनी छाप टेस्ट क्रिकेट में छोड़ने में सफल रहे थे। विराट ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 37.50 के औसत से 300 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 116 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। ये शतक विराट ने एडिलेड में जड़ा था।
दूसरे दौरे में मचाया धमाल
विराट कोहली का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शानदार रहा था। साल 2014-15 के इस दौरे पर विराट को धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की कमान भी मिली थी। विराट ने इस बार एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर शुरुआत की थी। दौरे पर खेले 4 टेस्ट की 8 पारियों में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। 169 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।और पढ़ें
VIrat 1
VIrat 1 (2)
बढ़ गए JEE एडवांस्ड अटेम्प्ट, अब 2 नहीं इतनी बार दे सकेंगे परीक्षा, पात्रता मानदंड में हुआ बदलाव
IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर खतरे में है ये बड़े रिकॉर्ड
दुबले पतले शरीर को फैलाद सा मजबूत बना देंगे ये जूस, महीनेभर में सूखे लकड़ी से शरीर पर चढ़ जाएगा मांस
पूजा सिंघल ने रचा इतिहास, देश की सबसे कम उम्र की बनीं IAS अधिकारी, ऐसे पूरा किया सपना
Car Making: कितने समय में बनती है एक कार, क्या आपको पता है जवाब
VIDEO:फ्लाइट रद्द हुई तो यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर ही दिया धरना, जमकर कटा बवाल
जब देश की बात आती है तो...पूर्व CSK खिलाड़ी ने क्यों की टीम मैनेजमेंट की आलोचना
जर्मनी में चीन के लिए जासूसी करने वाला अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार
'कई व्यवसायी बता रहे हैं कि एक मंत्री उन्हें फोन करके...' लेख पर मचे बवाल के बाद राहुल गांधी का बड़ा दावा
PAK vs AUS: पोंटिंग ने पीसीबी को नए कप्तान मोहम्मद रिजवान पर दी एक खास सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited