ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में बेस्ट साबित हुए हैं विराट, अब दांव पर है साख

Virat Kohli vs Australia: विराट कोहली इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की घरेलू सीजन में बहुत खराब प्रदर्शन रहा। विराट 3 टेस्ट की 6 पारियों में 15.50 के औसत से महज 93 रन बना सके। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। ऐसे में अब सबकी नजरें 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज पर आ टिकी हैं। इस सीरीज पर विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य निर्भर करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?

01 / 05
Share

विराट कोहली का पांचवां दौरा

विराट कोहली का ये पांचवां टेस्ट दौरा है। विराट ने साल 2011 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अबतक चार दौरो में खेले 13 टेस्ट की 25 पारियों में विराट कोहली ने 54.08 के औसत से 1352 रन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में 169 रन उनका टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

02 / 05
Share

पहले दौरे में छोड़ी थी छाप

ऑस्ट्रेलिया के पहले दौरे पर ही विराट कोहली अपनी छाप टेस्ट क्रिकेट में छोड़ने में सफल रहे थे। विराट ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 37.50 के औसत से 300 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 116 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। ये शतक विराट ने एडिलेड में जड़ा था।

03 / 05
Share

दूसरे दौरे में मचाया धमाल

विराट कोहली का दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शानदार रहा था। साल 2014-15 के इस दौरे पर विराट को धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की कमान भी मिली थी। विराट ने इस बार एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर शुरुआत की थी। दौरे पर खेले 4 टेस्ट की 8 पारियों में 86.50 के औसत से 692 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। 169 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।

04 / 05
Share

तीसरा दौरा रहा था फीका

विराट कोहली के लिए बतौर बल्लेबाज साल 2018-19 का ऑस्ट्रेलिया दौरा फीका रहा था। भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी। लेकिन विराट 4 मैच की 7 पारियों में 40.28 के औसत से 282 रन बना सके जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वो सीरीज के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे।

05 / 05
Share

चौथे दौरे पर खेला केवल एक मैच

अपनी बेटी के जन्म की वजह से विराट कोहली साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल एक मैच खेल सके थे। एडिलेड में खेले इस मुकाबले में विराट कोहली 74 और 4 रन की पारियां खेल सके थे।