भारत-पाकिस्तान मैच में विराट ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli Record: अब तक विराट का बल्ला खामोश था लेकिन उन्होंने फॉर्म में वापसी के लिए अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को चुना और दुबई में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस मैच में किंग कोहली ने एक-दो नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

फॉर्म में वापसी का गवाह बना पाकिस्तान
01 / 07

फॉर्म में वापसी का गवाह बना पाकिस्तान

विराट कोहली पिछले कुछ समय से रन के लिए तरस रहे थे। वह फॉर्म में वापसी के लिए विराट ने शानदार मंच चुना और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस मुकाबले में उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए और साबित कर दिया कि जब मैटर बड़ा होता है तो किंग बल्ला लेकर खड़ा होता है।

विराट ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर पूरा किया शतक
02 / 07

विराट ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर पूरा किया शतक

विराट कोहली ने चौका मारकर न केवल टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी बल्कि वनडे करियर में अपना 51वां शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौके की मदद से 100 रन पूरे किए। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 82वां शतक है।

1 सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड
03 / 07

(1) सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड

विराट ने इस मुकाबले में वनडे में सबसे तेज 14,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलक को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 359 मैच की 350 पारियां खेलनी पड़ी थीं। वहीं विराट कोहली ने यह आंकड़ा केवल 287 पारी में हासिल कर ली।

2 आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक अर्धशतक
04 / 07

(2) आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक अर्धशतक

आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक फिफ्टी लगाने के मामले में उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। अब दोनों बल्लेबाजों के नाम आईसीसी इवेंट्स में 30 अर्धशतक हो गए हैं जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा फिफ्टी का रिकॉर्ड है।

3 रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा
05 / 07

(3) रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है। अब उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,503 रन हो गए हैं।

4 चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक
06 / 07

(4) चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक विराट का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन अब भी वह शतक नहीं लगा पाए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने यह उपलब्धि भी हासिल कर ली। अब विराट के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 14 पारी नें 651 रन हो गए हैं।

5 विराट ने रचा इतिहास
07 / 07

(5) विराट ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने दुबई में इतिहास रच दिया। वह पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ा हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited