विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बना दिया ये खास रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सारे मैचों में शांत रहा जिसके लिए कुछ ने उनकी काफी आलोचना भी की। लेकिन जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, इस बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) में जोरदार पारी खेलकर भारत की लाज बचाई और स्कोर 176 रन तक जा पहुंचा। इस पारी के दौरान कोहली ने एक खास और दिलचस्प वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। क्या है ये रिकॉर्ड, इसके बारे में यहां आपको बताएंगे।

01 / 05
Share

विराट कोहली का धमाल

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन शुरुआती 3 विकेट 34 रन पर गंवा दिए। लेकिन विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी और अक्षर पटेल (47), शिवम दुबे (27) के कैमियो की बदौलत भारत 176 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।

02 / 05
Share

7 पारियों में 75 रन

फाइनल से पहले विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए थे जो किसी भी टी20 विश्व कप संस्करण में कम से कम 75 गेंदें खेलते हुए किसी भी भारतीय का सबसे कम स्कोर था। हालांकि फाइनल में उन्होंने अपने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।

03 / 05
Share

दूसरी बार फाइनल में पचासा

विराट कोहली ने दूसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में अर्धशतक जड़ने का कमाल किया है। इससे पहले उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप फाइनल में जब भारत और श्रीलंका का मुकाबला हुआ था, तब वहां भी 77 रनों की पारी खेली थी।

04 / 05
Share

बनाया रिकॉर्ड, दिग्गजों की बराबरी

इसके साथ ही विराट कोहली संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये कमाल सिर्फ दो खिलाड़ियों ने किया था।

05 / 05
Share

सैमुअल्स और संगकारा के बराबर

विराट कोहली के अलावा ये कमाल सिर्फ दो और खिलाड़ी इससे पहले कर पाए थे। वो खिलाड़ी थे वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान कुमार संगकारा।