विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बना दिया ये खास रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सारे मैचों में शांत रहा जिसके लिए कुछ ने उनकी काफी आलोचना भी की। लेकिन जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, इस बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) में जोरदार पारी खेलकर भारत की लाज बचाई और स्कोर 176 रन तक जा पहुंचा। इस पारी के दौरान कोहली ने एक खास और दिलचस्प वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। क्या है ये रिकॉर्ड, इसके बारे में यहां आपको बताएंगे।
विराट कोहली का धमाल
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन शुरुआती 3 विकेट 34 रन पर गंवा दिए। लेकिन विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी और अक्षर पटेल (47), शिवम दुबे (27) के कैमियो की बदौलत भारत 176 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।
7 पारियों में 75 रन
फाइनल से पहले विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए थे जो किसी भी टी20 विश्व कप संस्करण में कम से कम 75 गेंदें खेलते हुए किसी भी भारतीय का सबसे कम स्कोर था। हालांकि फाइनल में उन्होंने अपने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।
दूसरी बार फाइनल में पचासा
विराट कोहली ने दूसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में अर्धशतक जड़ने का कमाल किया है। इससे पहले उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप फाइनल में जब भारत और श्रीलंका का मुकाबला हुआ था, तब वहां भी 77 रनों की पारी खेली थी।
बनाया रिकॉर्ड, दिग्गजों की बराबरी
इसके साथ ही विराट कोहली संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये कमाल सिर्फ दो खिलाड़ियों ने किया था।
सैमुअल्स और संगकारा के बराबर
विराट कोहली के अलावा ये कमाल सिर्फ दो और खिलाड़ी इससे पहले कर पाए थे। वो खिलाड़ी थे वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान कुमार संगकारा।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी
Jan 20, 2025
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited