मैं विराट को टीम से बाहर कर दूंगा, दिग्गज ने IPL 2025 से पहले दिया बड़ा बयान

​IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए दुनियाभर में चर्चाएं हो रही है। इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की अदला बदली हो सकती है। इसी पर एक शो में चर्चा करते हुए इंग्लैंड के माइकल वॉन ने एक बड़ा बयान दिया है और विराट कोहली को ही टीम से रिलीज करने की बात कह दी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


01 / 06
Share

एक ही टीम से खेल रहे विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल के सबसे वफादार खिलाड़ियों में से एक हैं और 17 साल से केवल एक ही टीम से खेल रहे हैं। कोहली 2008 में आरसीबी से जुड़े थे और टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं हालांकि एक भी खिताब दिलाने में कामयाब नहीं रहे हैं।​

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

माइकल वॉन और गिलक्रिस्ट ने खेला गेम

​दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गिलक्रिस्ट ने एक गेम खेला जिसमें उन्हें एक अनोखा टास्क दिया गया। इसके तहत आईपीएल की एक टीम है जिसमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा और कोहली तीनों मौजूद है। अब दोनों दिग्गजों को एक को खिलाना है, दूसरे खिलाड़ी को बेंच पर रखता है और एक प्लेयर को रिलीज करना है। जिसके बाद माइकल वॉन ने अपनी राय रखी।​

04 / 06
Share

एमएस धोनी को बनाया कप्तान

​माइकल वॉन ने cricket.com पर एक पॉडकास्ट में पूछे गए इस कठिन सवाल का जवाब देते हुए सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया। उनके मुताबिक वे धोनी को खिलाने वाले हैं और वे टीम के कप्तान भी रहेंगे। धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।​

05 / 06
Share

रोहित को बनाया सब्स्टीट्यूट

​माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को बेंच पर धोनी के सब्स्टीट्यूट के रुप में चुना है। उनके मुताबिक रोहित शर्मा ने भी धोनी की ही तरह पांच बार खिताब जिताया है और वे परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।​

06 / 06
Share

कोहली को किया रिलीज

​माइकल वॉन ने कोहली को रिलीज किया है। उनके मुताबिक कोहली ने एक भी खिताब नहीं जीता है और उन्हें रिलीज करने से टीम के पास काफी पैसा आ जाएगा जो कि वे दूसरे प्लेयर को खरीदने में काम ले सकते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने भी इसका सपोर्ट किया।​