IPL 2025 में ऐसी होगी RCB की ड्रीम टीम

RCB Dream Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी टीम बदल सकते हैं। ऐसे में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। आरसीबी और उसके फैंस आईपीएल 2025 में कैसी ड्रीम प्लेइंग 11 टीम चाहेंगे आइए जानते हैं।


01 / 06
Share

रोहित कोहली करेंगे ओपनिंग

रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने की चर्चाएं तेज हैं। ऐसे में आरसीबी चाहेगी की रोहित शर्मा टीम से जुड़े और कप्तानी करें। अगर ऐसा होता है तो रोहित कोहली टीम की ओपनिंग जोड़ी हो सकते हैं। वहीं डु प्लेसिस को आरसीबी रिलीज कर सकती है।​और पढ़ें

02 / 06
Share

सूर्या और रजत पाटीदार संभालेंगे मिडल ऑर्डर की कमान

​रोहित शर्मा अगर आरसीबी में जुड़ते हैं तो वे सूर्या को भी अपने साथ ला सकते हैं ऐसे में वे चौथे नंबर पर खेलेंगे वहीं रजत पाटीदार अपना तीसरा स्थान बनाए रखेंगे।​और पढ़ें

03 / 06
Share

केएल राहुल करेंगे विकेटकीपर

केएल राहुल की आरसीबी में वापसी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अगर वे अपनी पुरानी टीम में लौटते हैं तो विकेटकीपर बन सकते हैं। वहीं छठे नंबर पर कैमरन ग्रीन जो कि ऑलराउंडर हैं वे अपनी जगह बना सकते हैं।​और पढ़ें

04 / 06
Share

इन खिलाड़ियों के पास स्पिन की कमान

आरसीबी के लिए पिछले साल कर्ण शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की थी वे अपनी जगह बनाए रखेंगे। वहीं आरसीबी दमिथ वेल्लालेगे को शामिल कर सकते हैं तो कि अच्छे स्पिन ऑलराउंडर हैं।​और पढ़ें

05 / 06
Share

तेज गेंदबाजी होगी धारदार

आरसीबी मोहम्मद सिराज को रिटेन कर सकती है। वहीं मेगा ऑक्शन में वे मिचेल स्टार्क को खरीद सकती है जिन्हें केकेआर को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हो सकते हैं जिन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी।​और पढ़ें

06 / 06
Share

आरसीबी की ऐसी होगी ड्रीम टीम

​रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), केएल राहुल, कैमरन ग्रीन, दुनिथ वेल्लालागे, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल स्टार्क​और पढ़ें