IPL 2025 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली रचेंगे इतिहास

Virat Kohli: विराट कोहली और आईपीएल रिकॉर्ड का चोली-दामन का साथ रहा है। मैदान पर किंग कोहली उतरें और कोई रिकॉर्ड न बने ऐसा बहुत कम होता है। इस बार भी वह पहले ही मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो आजतक किसी भारतीय ने नहीं किया है।

विराट की नजर रिकॉर्ड पर
01 / 05

विराट की नजर रिकॉर्ड पर

विराट कोहली भले ही रिकॉर्ड के लिए न खेलते हों, लेकिन उनके फैंस हर दिन चाहते हैं कि किंग कोहली बड़े से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करें। ऐसा ही एक रिकॉर्ड विराट कोहली आईपीएल 2025 में बनाने वाले हैं, जो आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

आरसीबी खेलेगी ओपनिंग मैच
02 / 05

आरसीबी खेलेगी ओपनिंग मैच

आईपीएल 2025, 22 मार्च से शुरू होने वाला है। पहला मुकाबला कोलकाता में आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। मैदान पर उतरते हीं विराट यह कारनामा कर देंगे।

आईपीएल का ओपनिंग मैच क्यों खास
03 / 05

आईपीएल का ओपनिंग मैच क्यों खास

आईपीएल ओपनिंग मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास है। यह मुकाबला विराट के लिए 400वां टी20 मुकाबला होगा।

पहले भारतीय बनेंगे विराट
04 / 05

पहले भारतीय बनेंगे विराट

विराट जैसे ही केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, वह 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। आज तक कोई भी भारतीय यह कारनामा नहीं कर पाया है।

तीनों फॉर्मेट में विराट
05 / 05

तीनों फॉर्मेट में विराट

विराट अब तक 399 टी20, 302 वनडे और 125 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited