दिल्ली की इस दुकान से आज भी छोले भटूरे खाते हैं विराट कोहली

Virat Kohli retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली के रिटायरमेंट से हर कोई उदास है और अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली के फेवरेट छोटे भटूरे की दुकान के मालिक ने भी इस पर अपनी राय रखते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।


कोहली को पसंद है छोले भटूरे
01 / 05

कोहली को पसंद है छोले भटूरे

​फिटनेस के दीवाने विराट कोहली को छोले भटूरे बहुत पसंद हैं और उन्होंने कई बार दिल्ली के अशोक नगर में राजौरी गार्डन के पास रामा छोले भटूरे का जिक्र किया है, जो इस डिश के लिए उनकी पसंदीदा जगह है। ऐसे में उनके टी20 से संन्यास लेने के बाद इस जगह की भी एक बार फिर से चर्चा है।​

कोहली अब भी खाते हैं छोले भटूरे
02 / 05

कोहली अब भी खाते हैं छोले भटूरे

रामा छोटे भटूरे के मालिक ने टाइम्स नाउ को बताया है कि "मुझे अच्छा लगता है कि उन्हें यह जगह बहुत पसंद थी। हमारी दुकान काफी मशहूर है। वह बचपन में हमारे आउटलेट पर छोले भटूरे खाने आते थे। वह अब भी आते हैं, लेकिन अब वह कार में बैठकर इसका लुत्फ़ उठाते हैं, क्योंकि अब वह एक सेलिब्रिटी हैं।"​

कोहली के रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
03 / 05

कोहली के रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

विराट को संन्यास पर रामा छोले भटूरे के मालिक सुरिंदर सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "संन्यास लेना उनका निजी मामला है। लेकिन मेरी इच्छा थी कि वह भारत के लिए और अधिक खेलते। वह अच्छा खेल रहे थे। लेकिन कोई बात नहीं, उन्होंने समय रहते संन्यास ले लिया।"​

आखिरी टी20ई मैच में बने प्लेयर ऑफ द मैच
04 / 05

आखिरी टी20ई मैच में बने प्लेयर ऑफ द मैच

बता दें कि विराट कोहली ने अपने आखिरी टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 59 गेंदो पर 76 रन बनाए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।​

कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
05 / 05

कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

विराट कोहली एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अंडर-19, वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप तीनों की ट्रॉफी जीती हो।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited