IPL में RCB द्वारा कभी भी रिलीज नहीं किए गए ये खिलाड़ी
RCB Most consistent players: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का अंत हो गया है और सारी टीमें अगले सीजन की तैयारियों में जुटी है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई टीमें बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी। आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम आरसीबी ने भी कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है। हालांकि 2 ऐसे प्लेयर रहे हैं जिनका टीम ने कभी भी साथ नहीं छोड़ा है।
एक भी खिताब नहीं जीत पाई आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक रही हो लेकिन वह अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी केवल दो बार फाइनल खेली है और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है।
आरसीबी ने ऑक्शन से पहले ही इस खिलाड़ी को खरीदा था
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2008 के पहले ऑक्शन से पहले ही विराट कोहली को साइन कर लिया था। ऐसे में विराट कोहली कभी भी ऑक्शन का हिस्सा नहीं रहे हैं आरसीबी ने हमेशा उन्हें बैक किया है।
विराट कोहली को कभी नहीं किया रिलीज
आरसीबी ने चेज मास्टर विराट कोहली को 17 साल के इतिहास में आज तक रिलीज नहीं किया है। कोहली भी टीम के लिए वफादार रहे हैं और कभी भी दूसरी टीम में जाने की बात तक नहीं की।
डी विलियर्स हैं दूसरे खिलाड़ी
विराट कोहली के अलावा आरसीबी ने एबी डी विलियर्स को भी कभी भी रिलीज नहीं किया। डी विलियर्स 2011 में आरसीबी से जुड़े थे और उन्होंने 2021 में के बाद आईपीएल को अलविदा कहने तक आरसीबी के लिए मैच खेले। आरसीबी ने उन्हें कभी रिलीज नहीं किया और हमेशा रिटेन किया।
ऐसा रहा कोहली और डी विलियर्स का प्रदर्शन
विराट कोहली आरसीबी के लिए 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं और टीम के टॉप परफॉर्मर रहे हैं। वहीं डी विलियर्स ने भी आरसीबी के लिए कई बड़ी पारियां खेली है और कई बार जीत दिलाई है।
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
गेहूं छोड़ जया किशोरी ने खाई इस काले आटे की रोटी, जानें कैसे तय किया फैट से फिट का सफर
बाबा वेंगा की चेतावनी, 2025 में होगा दुनिया का सर्वनाश, हर जगह दिखेगी तबाही
महाभारत की सबसे सुंदर महिला, जिन पर भगवान कृष्ण भी थे मोहित
Brain Test: फूफाजी वाला दिमाग ही 690 ढूंढ पाएगा, क्या आपमें है खोजने का दम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited