IPL की टॉप 5 पार्टनरशिप, ऊपर से नहीं हट रहे दो बल्लेबाजों के नाम

Top-5 Partnerships In IPL: क्रिकेट फैंस के बीच जितनी उत्सुकता हर साल आईपीएल को लेकर होती है, उतनी ही दिलचस्पी इस टूर्नामेंट के आंकड़ों को लेकर भी देखने को मिलती है। इस टूर्नामेंट के 17 सालों के इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने ऐसी पार्टनरशिप को अंजाम दिया है जो भुलाई जा सकती। यहां जानिए आईपीएल की 5 बेस्ट साझेदारियों के बारे में, जिसमें शीर्ष दो पायदान में लंबे समय से बदलाव देखने को नहीं मिला है।

विराट कोहली और एबी डि विलियर्स 2016
01 / 05

विराट कोहली और एबी डि विलियर्स (2016)

आईपीएल 2016 में विराट कोहली और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर एबी डि विलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप को अंजाम दिया था। दोनों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी।

दूसरे नंबर पर भी विराट और एबी 2015
02 / 05

दूसरे नंबर पर भी विराट और एबी (2015)

इस लिस्ट में लंबे समय से दूसरे नंबर पर भी विराट और एबी डि विलियर्स का नाम ही दर्ज है। उन्होंने आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की अटूट साझेदारी की थी।

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक 2022
03 / 05

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक (2022)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रनों की अटूट साझेदारी की थी और ये साझेदारी तीसरे नंबर पर है।

शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन 2024
04 / 05

शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन (2024)

लिस्ट में चौथे पायदान पर गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन की जोड़ी का नाम दर्ज है। इन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रनों की पार्टनरशिप की थी।

शॉन मार्श और एडम गिलक्रिस्ट 2011
05 / 05

शॉन मार्श और एडम गिलक्रिस्ट (2011)

इस सूची में पांचवें नंबर पर सबसे पुरानी पार्टनरशिप पूर्व क्रिकेटर शॉन मार्श और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी के नाम दर्ज है। इन दोनों पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 206 रनों की पार्टनरशिप की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited