IPL में इस टीम के खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
Interesting IPL Facts: आईपीएल का इतिहास 17 साल पुराना है और 2008 से 2024 के बीच इस टी20 क्रिकेट लीग में कई शानदार पारियां देखने को मिली है जो शतक में तब्दील हुईं। हम यहां आपको बताएंगे कि कौन सी वो टीम है जिसके खिलाड़ियों ने अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं और कौन हैं वो खिलाड़ी जिसने इस टीम को टॉप पर रखा।
शतकों में टॉप पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए सभी 17 संस्करणों में 101 शतक लग चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा शतक जिस टीम के खिलाड़ियों के नाम हैं वो टीम हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। बेशक बेंगलुरू फ्रेंचाइजी ने आज तक एक भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है लेकिन इस मामले में वो टॉप पर हैं।
बैंगलोर की तरफ से कितने शतक आए
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों की तरफ से अब तक आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाए गए हैं। उनकी टीम के नाम टूर्नामेंट में 19 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है।
किस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा शतक
आरसीबी की तरफ से लगाए गए इन 19 शतकों में सबसे ज्यादा शतक टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। विराट ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 8 शतक लगाए हैं।
बाकी 11 शतक किसने बनाए
विराट कोहली ने आरसीबी के रिकॉर्ड 19 शतकों में 8 शतक बनाए हैं। बाकी बचे 11 शतकों में 5 शतक क्रिस गेल ने, 3 शतक एबी डी विलियर्स ने और 1-1 शतक मनीष पांडे, देवदत्त पडीक्कल और विल जैक्स ने बनाए हैं।
पहला शतक मनीष पांडे के नाम
आरसीबी की तरफ से सबसे पहला शतक मनीष पांडे ने आईपीएल 2009 में लगाया था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन के मैदान पर डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी।
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited