चैम्पियंस ट्रॉफी के पांच बड़े रिकॉर्ड, कोहली के नाम भी विराट रिकॉर्ड

Five Big Records of Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा। टूर्नामेंट के में पाकिस्तान, भारत सहित 8 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों के बीच 15 मैच खेले जाएंगे। इस मुकाबले से पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के पांच बड़े रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

पहला रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज रहे क्रिस गेल के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2002 से 2013 के बीच कुल 791 रन बनाए हैं।

02 / 05
Share

दूसरा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम भी चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने 2009 से 2017 के बीच 88.16 की औसत से रन बनाए हैं। यह टूर्नामेंट का हाईएस्ट औसत है।

03 / 05
Share

तीसरा रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी शेन वॉटसन और रिकी पोंटिंग के नाम है। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी की थी।

04 / 05
Share

चौथा रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज के क्रिस के गेल के नाम है। उन्होंने 2006 में 474 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम बरकरार है।

05 / 05
Share

पांचवां रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड चार खिलाड़ियों के नाम है। इसमें शिखर धवन, सौरव गांगुली, क्रिस गेल और हर्शल गिब्स का नाम शामिल है। सभी खिलाड़ियों ने तीन-तीन शतक जड़े हैं।