IPL 2025 ऑक्शन के 5 ड्रीम ट्रेड, RCB में चैंपियन की एंट्री

​IPL 2025 Mega Auction 5 Dream Trades: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई बड़े खिलाड़ी दूसरी टीमों में जा सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अलावा फैंस की भी इसे लेकर कुछ इच्छाएं हैं। आइए जानते हैं 5 ड्रीम ट्रेड जो कि हर फैन चाहेगा कि आईपीएल 2025 से पहले हो जाए।


कोहली सीएसके में होंगे शामिल
01 / 05

कोहली सीएसके में होंगे शामिल

प्रशंसकों ने एमएस धोनी और विराट कोहली को आईपीएल में कभी एक साथ खेलते नहीं देखा है और वे चाहते हैं कि धोनी के रिटायर होने से पहले वे कम से कम एक सीजन तक टीम के साथी बने रहें। कोहली के सीएसके में जाने से उनके आईपीएल खिताब जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी। हालांकि ये काफी मुश्किल है क्योंकि कोहली आरसीबी का साथ नहीं छोड़ेंगे।​और पढ़ें

सूर्या की केकेआर में वापसी
02 / 05

सूर्या की केकेआर में वापसी

​सूर्यकुमार यादव ने अपने IPL करियर की शुरुआत MI के साथ की थी लेकिन वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपने समय के दौरान लोकप्रिय हो गए। गौतम गंभीर ने उन्हें KKR का उप-कप्तान बनाया। KKR के प्रशंसक चाहते हैं कि सूर्यकुमार अपनी वापसी करें और टीम की सफलता में योगदान दें।​

चहल की आरसीबी में वापसी
03 / 05

चहल की आरसीबी में वापसी

आरसीबी ने IPL 2022 की मेगा-नीलामी से पहले युजवेंद्र चहल को रिलीज़ करने का चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने उनके लिए एक भी बोली नहीं लगाने का फैसला किया। चहल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ अपने शानदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया और प्रशंसक IPL के दिग्गज को RCB में वापस चाहते हैं।​

डु प्लेसिस सीएसके से दोबारा जुड़े
04 / 05

डु प्लेसिस सीएसके से दोबारा जुड़े

​फाफ डु प्लेसिस 2011 में CSK में शामिल हुए और अगले 11 सालों तक MS धोनी के साथ खेले। वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट में भी धोनी के साथ थे। CSK ने IPL 2022 की मेगा-नीलामी में डु प्लेसिस को फिर से साइन करने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए।CSK के प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि डु प्लेसिस एक बार फिर उनके लिए पारी की शुरुआत करेंगे और ऐसा हो सकता है।​और पढ़ें

रोहित की आरसीबी में एंट्री
05 / 05

​रोहित की आरसीबी में एंट्री

​आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ खेलते देखने का सपना हर फैन का है। कोहली का आरसीबी छोड़ना मुश्किल है ऐसे में फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा अगर मुंबई का साथ छोड़ते हैं तो वे आरसीबी में शामिल हो जाए।​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited