राजस्थान के गढ़ में विराट का अनोखा कारनामा

आईपीएल 2025 में फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 45 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। विराट ने अपनी इस छोटी लेकिन अहम पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। जानिए क्या है वो कारनामा।

टी20 में जड़ा 100वां अर्धशतक
01 / 05

टी20 में जड़ा 100वां अर्धशतक

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। विराट ने करियर के 405वें टी20 मुकाबले की 388वीं पारी में 100वां अर्धशतक जड़ा। ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले भारतीय बन गए। 100 अर्धशतक के साथ विराट के नाम टी20 में 9 शतक भी दर्ज हैं।​

डेविड वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल
02 / 05

डेविड वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

विराट कोहली डेविड वॉर्नर के बाद टी20 क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। वॉर्नर ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। अब विराट की उनके स्पेशल क्लब में एंट्री हो गई है। वॉर्नर ने 400 मैच की 399 पारियों में 108 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टी20 में 8 शतक भी जड़े हैं।

बाबर आजम हैं तीसरे पायदान पर
03 / 05

​बाबर आजम हैं तीसरे पायदान पर

वॉर्नर और विराट के बाद सबसे ज्यादा टी20 अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में तीसरे स्थान पर बाबर आजम हैं। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अबतक 90 अर्धशतक जड़े हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक
04 / 05

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर और विराट 66-66 अर्धशतक की बराबरी पर आ गए हैं।​

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
05 / 05

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

​विराट कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में 6 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 62 के औसत से 248 रन बना चुके हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited