IPL 2025 में ये हैं RCB की 3 ताकत और 3 कमजोरियां

RCB Squad Analysis IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब आने जा रहा है और अब तक पिछले 17 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। उनकी टीम तीन बार रनर अप भी रही और खिताब के करीब आकर भी चूक गई। इस तरह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे विराट कोहली भी अब तक अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए तरस रहे हैं। इस बार नीलामी के बाद RCB में कई बदलाव हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि उनकी इस बार की टीम में क्या खामियां हैं और क्या ताकत है।

RCB की 3 ताकत और 3 कमजोरियां
01 / 07

RCB की 3 ताकत और 3 कमजोरियां

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने आईपीएल की मेगा नीलामी में 82.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम तैयार की है। उससे पहले उन्होंने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। विराट कोहली और रजत पाटीदार। अब जो टीम तैयार हुई है उसकी 3 ताकत और 3 कमजोरियां जान लेते हैं।

RCB की पहली बड़ी ताकत
02 / 07

RCB की पहली बड़ी ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक बार फिर सबसे बड़ी इस बार उनकी ओपनिंग जोड़ी होगी। ओपनर्स के रूप में इस बार विराट कोहली का साथ देने उतरेंगे इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज फिल सॉल्ट जिनको आरसीबी ने 11.50 करोड़ में खरीदा है। कोलकाता के लिए खेलते हुए सॉल्ट ने कई यादगार पारियां खेली थीं। वहीं, देवदत्त पडीक्कल के रूप में तीसरा ओपनिंग विकल्प भी रहेगा।

दूसरी ताकत
03 / 07

दूसरी ताकत

आईपीएल 2025 में RCB की दूसरी बड़ी ताकत होगी उनका मिडिल ऑर्डर। इस बार उन्होंने पिछली गलती को सुधारा है। हर बार शीर्ष 3 बल्लेबाजों के बाद उनके बैटिंग ऑर्डर में कोई संभालने के लिए नहीं होता था, लेकिन अब टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन जैसे कई खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने अपना मध्यक्रम बहुत मजबूत कर लिया है।

ये हैं तीसरी ताकत
04 / 07

ये हैं तीसरी ताकत

आरसीबी की टीम में इस बार ऑलराउंडर्स की अच्छी खासी फेहरिस्त मौजूद है। उन्होंने कई विश्व स्तरीय ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है जिसमें जेकब बेथल, लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड सहित कुछ घरेलू क्रिकेट के शानदार युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

RCB की पहली कमजोरी
05 / 07

RCB की पहली कमजोरी

इस बार आईपीएल 2025 में आरसीबी की सबसे बड़ी चिंता और सबसे बड़ी कमजोरी उनका सबसे बड़ा खिलाड़ी साबित हो सकता है। जी हां, हम विराट कोहली की बात कर रहे हैं जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यहां तक कि 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में जूनियर खिलाड़ियों के सामने भी उनका बल्ला नहीं चला।

दूसरी कमजोरी
06 / 07

दूसरी कमजोरी

टीम की दूसरी कमजोरी होगी एक मजबूत लीडर की कमी। पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम से अलग करने के बाद वे अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं कर पाए हैं। इसकी प्रमुख वजह ये है कि विराट अब कप्तानी करना नहीं चाहते और टीम में उनके अलावा और कोई ऐसा चेहरा नजर नहीं आता जिसने इस स्तर पर पूरी टीम संभाली होगी।

बेंगलुरू टीम की तीसरी कमजोरी
07 / 07

बेंगलुरू टीम की तीसरी कमजोरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में RCB की तीसरी कमजोरी है अच्छे स्पिनर्स की कमी। उनके पास इस समय सिर्फ ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और अनकैप्ड स्वप्निल सिंह के रूप में दो प्रभावी स्पिनर्स ही मौजूद हैं। भारतीय पिचों पर उनको विश्व स्तरीय स्पिनर्स की जरूरत होगी जो टीम में नजर नहीं आ रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited