टी20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, भारत के केवल दो नाम

10000 Run In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना आसान काम नहीं है। इस मुकाम को केवल 16 खिलाड़ी ही हासिल कर पाए हैं जिनमें भारत की ओर से केवल दो नाम हैं।

01 / 06
Share

यूनिवर्स बॉस सबसे ऊपर

टी20 क्रिकेट की बात हो और क्रिस गेल का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम ही है। उन्होंने 463 मैच में 14,562 रन बनाए हैं।

02 / 06
Share

मैक्सवेल भी हुए शामिल

इस सूची में सबसे नया नाम ग्लेन मैक्सवेल का जुड़ा है। मैक्सवेल के नाम अब टी20 क्रिकेट में 448 मैच में 10,031 रन हो गए हैं।

03 / 06
Share

एलक्स हेल्स

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी इस सूची में शामिल हैं। उनके नाम 475 मैच में 12,987 रन हैं।

04 / 06
Share

एरॉन फिंच

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच भी इस सूची में शामिल हैं। उनके नाम 387 मैच में 11,458 रन हैं।

05 / 06
Share

रोहित शर्मा

इस सूची में भारत के केवल दो नाम हैं जिनमें पहला नाम रोहित शर्मा का है। रोहित के नाम 448 मैच में 11,830 रन हैं।

06 / 06
Share

विराट कोहली

दूसरा भारतीय नाम विराट कोहली का है। उनके नाम 399 मैच में 12,866 रन हैं। रोहित और विराट दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, वह आईपीएल खेल रहे हैं।