IPL इतिहास के पांच सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, सबसे आगे हैं कोहली

Indian Cricketers Who Played For Only one Team in IPL: आईपीएल के नए सीजन से पहले आगाज से पहले मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन होना है। इसको ध्यान में रखकर सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल में चार ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो पहले दिन से अभी तक सिर्फ एक टीम से खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

विराट कोहली
01 / 05

विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए कुल 252 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं।

रिषभ पंत
02 / 05

रिषभ पंत

विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत भी आईपीएल में एक टीम की ओर से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुल 111 मैच खेले हैं। पंत ने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।

जसप्रीत बुमराह
03 / 05

जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल में एक टीम से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वे आईपीएल में 2013 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और अभी तक टीम के साथ हैं। उन्होंने 133 मैचों में 7.30 की इकोनॉमी से कुल 165 विकेट चटकाए हैं।

पृथ्वी शॉ
04 / 05

पृथ्वी शॉ

तूफानी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ भी आईपीएल से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं। पृथ्वी ने अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक जड़े हैं।

सचिन तेंदुलकर
05 / 05

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल में एक टीम से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 78 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतकीय पारी की मदद से 2334 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited