वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ी पारी खेलने वाले पांच बल्लेबाज, भारत का भी खिलाड़ी शामिल
Five Batsmen High Scores in WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दो खिलाड़ियों ने बड़ी पारी खेली। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 161 रन की पारी खेली थी। इसी तरह सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 140 रन बनाए थे। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा। इससे पहले जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में किन पांच बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी पारी खेली है।


डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शामिल है। उन्होंने 29 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ 554 गेंदों पर 39 चौके और एक छक्के की मदद से 335 रन की नाबाद पारी खेली थी। अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।


हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबस बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ 418 गेंदों पर 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 317 रन बनाए थे।
जैक क्रॉली
इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 21 अगस्त 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ 541 गेंदों पर 34 चौके और एक छक्के की मदद से 267 रन की पारी खेली थी।
जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ी पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 07 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के 601 गेंदों पर 17 चौके की मदद से 262 रन बनाए थे।
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे बड़ी खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 अक्टूबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 336 गेंदों पर 33 चौके और दो छक्के की मदद से 262 रन बनाए थे।
किस मुगल बादशाह की कब्र भारत से उखाड़ दी गई
Apr 1, 2025
एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास
IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई
धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर
IPL 2025 में रातों-रात इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिल गई पहचान
क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी, शाइ होप बने नए टी20 कप्तान
मेरठ के बाद सहारनपुर में दिखा फिलिस्तीन झंडा, घंटाघर पर फ्लैग लहराने वाले 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार
Mahira Khan ने चांद नवाब की ईद रिपोर्टिंग के वीडियो को किया रीक्रिएट, बड़ा मजेदार है VIDEO
TNPSC Combined Services Result 2025 Released: जारी हुआ टीएनपीएससी कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: आज है चौथा नवरात्र, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited