सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर

Most International Run By Active Player: जो रूट का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में उन्होंने 262 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरा किया। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में टॉप पर किंग कोहली हैं।

टॉप पर किंग
01 / 05

टॉप पर किंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के किंग कोहली टॉप पर हैं। विराट के नाम 535 मैच में 27,041 रन हैं। वह इस सूची में पहले नंबर पर हैं। ​

नंबर दो पर जो रूट
02 / 05

नंबर दो पर जो रूट

इस सूची में दूसरे नंबर पर जो रूट हैं। अब उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 मैच में 20,001 रन हो गए हैं।

नंबर 3 पर रोहित
03 / 05

नंबर 3 पर रोहित

रूट के बाद फिर एक भारतीय क्रिकेटर का नाम है और वह और कोई नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं। उनके नाम 19,276 रन हैं।

केन विलियमसन
04 / 05

केन विलियमसन

केन विलियमसन इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 18,266 अंतरराष्ट्रीय रन हैं।

5वें नंबर पर स्टीव स्मिथ
05 / 05

5वें नंबर पर स्टीव स्मिथ

इस सूची में 5वें नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। उनके नाम 16,362 अंतरराष्ट्रीय रन हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited