दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की हार के 5 बड़े विलेन

​Royal Challengers Bengaluru 5 Villians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात दे दी है। आरसीबी के घर बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू की टीम का परफॉर्मेंस खराब रहा। टीम केवल 163 रन बना पाई। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऐसे में आइए जानते हैं आरसीबी की अपने घर पर हार की 5 बड़ी वजह


 विराट कोहली
01 / 06

​ विराट कोहली

​चेज मास्टर विराट कोहली इस मैच में आरसीबी की हार के जिम्मेदार साबित हुए। कोहली और सॉल्ट के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी लेकिन दोनों के बीच पिच पर तालमेल की कमी हुई जिसके चलते सॉल्ट आउट हो गए। कई फैंस ने सॉल्ट के विकेट के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया। सॉल्ट का विकेट टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। वहीं इसके बाद कोहली भी केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए।​

2
02 / 06

2

 लियाम लिविंग्सटन
03 / 06

लियाम लिविंग्सटन

​लियाम लिविंग्सटन ना ही गेंद से और ना ही बल्ले से टीम के काम आए। वे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए और गेंद से भी उन्होंने एक ओवर में ही 14 रन लुटा दिए।​

जोश हेजलवुड
04 / 06

​जोश हेजलवुड

​जोश हेजलवुड से टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन वे गेंदबाजी से विकेट तो ले नहीं पाए साथ ही उन्होंने 3 ओवर में ही 40 रन लुटा दिए और सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।​

जितेश शर्मा
05 / 06

​जितेश शर्मा

​जितेश शर्मा काफी मुश्किल समय पर उतरे थे टीम परेशानी में थी और उनसे उम्मीद थी कि वे पारी को संभालेंगे लेकिन वे केवल गेंदे खराब करते गए और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए।​

कृणाल पांड्या
06 / 06

​कृणाल पांड्या

एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों ने आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया वहीं दूसरी ओर कृणाल पांड्या काफी महंगे साबित हुए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited