टेस्ट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज

Most double Hundreds in Tests By Active Player: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमेन के नाम है। लेकिन बात अगर एक्टिव खिलाड़ियों की करें तो इस सूची में टॉप पर किंग कोहली का नाम है। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी कौन-कौन हैं?

01 / 05
Share

टॉप पर किंग कोहली

एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वालों में किंग कोहली टॉप पर हैं। विराट ने 116 मैच की 197 पारी में 7 डबल सेंचुरी लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट में 9,000 रन भी पूरे किए हैं।

02 / 05
Share

केन विलियमसन

सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने के मामले में किंग कोहली के बाद दूसरे एक्टिव खिलाड़ी केन विलियमसन हैं। उन्होंने 102 मैच की 180 पारी में 6 डबल सेंचुरी लगाए हैं। वह पहले दो टेस्ट में न्यूजीलैंड का हिस्सा नहीं थे। तीसरे टेस्ट में एकबार फिर वह एक्शन में होंगे।

03 / 05
Share

जो रूट

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जो रूट तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 148 मैच की 270 पारी में 6 डबल सेंचुरी लगाए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक्शन में होंगे।

04 / 05
Share

मुश्फिकुर रहीम

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के नाम 3 दोहरा शतक है। वह बांग्लादेश के लिए 93 टेस्ट मैच की 172 पारी में 6,003 रन बना चुके हैं।

05 / 05
Share

चेतेश्वर पुजारा

इस सूची में दूसरे भारतीय के तौर पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने 103 मैच के 176 पारी में 3 दोहरा शतक लगाए हैं। उनके नाम 7,195 रन है।