आईपीएल की लगातार पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल जैसे बड़े मंच पर रन बनान किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान बिल्कुल नहीं है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम आईपीएल की लगातार पारियों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। किंग कोहली इस सूची में टॉप पर हैं।
टॉप पर विराट कोहली
विराट ने 115 से 134 पारी के बीच सर्वाधिक 1109 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतकीय पारी खेली। विराट इस सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने ये रन 149 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
यूनिवर्स बॉस
दूसरे नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं। उन्होंने 32-51 पारी के बीच 1105 रन बनाए हैं जिसमें गेल ने 8 अर्धशतकीय पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 162 का है जो विराट से बेहतर है।
डेविड वॉर्नर
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 107-126 पारी के दौरान 1094 रन बनाए। उनके इन रनों में 10 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने ये रन 144 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
जोस बटलर
जोस बटलर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। बटलर ने 63-82 पारी के दौरान 1082 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने ये रन 155 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
केएल राहुल
केएल राहुल इस सूची में 5वें नंबर पर हैं। राहुल ने 49-68 पारी के दौरान 1042 रन बनाए जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने ये रन 137.29 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited