चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11

Team India Strong Playing-XI vs New Zealand: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में दो बार की चैम्पियन टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अपने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महामुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के पटखनी दी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। महामुकाबले में भारत का लीग का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी।

कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला
01 / 05

कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ दम दिखाने उतरेगी। यह मुकाबला 02 मार्च को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड
02 / 05

कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

नॉकआउट में पहुंची टीम इंडिया
03 / 05

नॉकआउट में पहुंची टीम इंडिया

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर ली है। इसी जीत के साथ टीम महामुकाबले के नॉकआउट में जगह बना ली है।

कोहली का दुबई में विराट प्रदर्शन
04 / 05

कोहली का दुबई में विराट प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा था। दुबई में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने चौके के साथ शतक पूरा किया और मैच भी जीता।

ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
05 / 05

ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार हो सकती है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited