अगर BCCI ने दी सौगात तो IPL 2025 में इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB
RCB IPL 2025 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर हर टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर नियमों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमें अब 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ऐसे में अगर ये लागू होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम किन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है आइए जानते हैं।
डु प्लेसिस और मेक्सवेल हो सकते हैं रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल को रिलीज कर सकती है। डु प्लेसिस 40 साल के हो गए हैं और उनका तीन साल खेलना मुश्किल है। वहीं मेक्सवेल की टीम का साथ छोड़ने की खबरें हैं।
विराट कोहली
चेज मास्टर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वे हर साल टीम के लिए पूरी मेहनत करते हैं और कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में आरसीबी उन्हें जरूर रिटेन करेगी।
मोहम्मद सिराज
आईपीएल में आरसीबी की टीम में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज सिराज कोहली के साथ-साथ फ्रेंचाइजी के मुख्य सदस्यों में से एक हैं। हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन फ्रेंचाइजी अभी भी उन पर भरोसा जता सकती है।
विल जैक्स
अगर आरसीबी मेक्सवेल को रिलीज करती है तो टीम को एक स्टार ऑलराउंडर की जरूरत होगी। ऐसे में विल जैक्स उनकी जगह ले सकते हैं। विल जेक्स ने पिछले साल टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थी और गेंदबाजी भी वे कर सकते हैं।
यश दयाल
यश दयाल ने पिछले साल टीम के लिए कई अच्छी स्पैल डाली थी। एक तरफ जहां सारे गेंदबाज पिट रहे थे वहीं यश दयाल विकेट के साथ-साथ रन भी कम दे रहे थे। ऐसे में उन्हें टीम जरूर रिटेन करना चाहेगी।
रजत पाटीदार
रजत पाटीदार आरसीबी के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। वे मिडल ऑर्डर में टीम की सबसे बड़ी ताकत है और ऐसे बल्लेबाज को टीम नहीं खोना चाहेगी। ऐसे में पाटीदार को टीम जरूर रिटेन कर सकती है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited