IND vs AUS: एडिलेड में इन भारतीयों का गरता है बल्ला, विश्वास नहीं तो देखें रिकॉर्ड

IND vs AUS 2nd Test, Five Indians Players Most Runs Against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और रोमांचक मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस सीरीज के आगाज से पहले जानते हैं कि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन पांच भारतीयों का जमकर बल्ला चला है।

01 / 05
Share

बल्लेबाज नंबर-1

एडिलेड में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने 2012 से अभी तक 4 टेस्ट मैचों में कुल 63.61 की औसत से कुल 509 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

02 / 05
Share

बल्लेबाज नंबर-2

एडिलेड ओवल में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने भी जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने 1999 से 2012 के बीच 4 मैचों में 66.83 की औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़े थे।

03 / 05
Share

बल्लेबाज नंबर-3

टीम इंडियां के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग भी एडिलेड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2003 से 2012 के बीच 3 टेस्ट मैचों में 64.66 की औसत से कुल 388 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे।

04 / 05
Share

बल्लेबाज नंबर-4

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी एडिलेड में तूफानी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 1999 से 2012 के बीच 4 टेस्ट मैचों में 42.12 की औसत से कुल 337 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाए थे।

05 / 05
Share

बल्लेबाज नंबर-5

टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से एडिलेड में रनों की बरसात हुई है। उन्होंने 2014 से 2020 के बीच 3 टेस्ट मैचों में 55.16 की औसत से कुल 331 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी खेली है।